Covid-19 in India: नहीं थम रहा कोरोना! बीते 24 घंटों में सामने आए 2,994 नए केस, जानें क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,994 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है.
नहीं थम रहा कोरोना! बीते 24 घंटों में सामने आए 2,994 नए केस, जानें क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
नहीं थम रहा कोरोना! बीते 24 घंटों में सामने आए 2,994 नए केस, जानें क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,994 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. सरकार की तरफ से 10 और 11 अप्रैल को देशभर के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में Mock Drill की जाएगी.
एक्टिव और रिकवरी रेट
हालांकि राहत की बात ये है कि नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 0.04% हैं, वहीं रिकवरी रेट 98.77% है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,840 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है. संक्रमण के रोजाना के मामलों की बात करें तो ये संख्या 2.09% है और साप्ताहिक दर 2.03% है. कोरोना के अब तक कुल 92.16 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,43,364 टेस्ट किए गए हैं.
दिल्ली में भी बढ़ रहे हैं मामले
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मीटिंग कर चुके हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हालातों पर चर्चा कर चुके हैं. कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर दिल्ली की तैयारियों का जिक्र किया और बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना के हालातों से निपटने के लिए तैयार है. दिल्ली की सरकारी लैब में चार हजार टेस्ट करने की क्षमता है और कोविड-19 से लड़ने के लिए 7,986 बेड तैयार हैं.
सरकार की प्लानिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है. केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 से 11 अप्रैल को Mock Drill की जाएगी. इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.
जारी की गई एडवायजरी
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवायजरी में कहा गया कि बीते कुछ हफ्तों में कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट देखी गई. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST