Corona Vaccine: दिल्ली में 15-18 साल के बच्चों को इन सेंटर में लगेगी वैक्सीन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Corona Vaccine: आज से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है और 159 सेंटरों को चिह्नित किया है.
Corona Vaccine: देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना को मात देने के लिए बनाई गई वैक्सीन की भी तेजी से डोज दी जा रही है. देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि आज से देशभर में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाना शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार ने 15-18 साल के बच्चों को टीका लगाने के लिए 159 केंद्रों को चिह्नित किया है. बच्चों के स्कूल के टीचर की ओर से बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेशन की जानकारी दी जाएगी.
दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट
- साउथ वेस्ट दिल्ली - 21
- सेंट्रल दिल्ली - 17
- ईस्ट दिल्ली - 15
- नई दिल्ली - 18
- नॉर्थ दिल्ली - 11
- नॉर्थ ईस्ट - 16
- नॉर्थ वेस्ट - 12
- शाहदरा - 10
- साउथ दिल्ली - 11
- साउथ ईस्ट दिल्ली - 13
- वेस्ट दिल्ली - 15
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
वैक्सीनेशन केंद्र के लिए प्रोटोकॉल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3 जनवरी यानी आज से 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन लगनी शुरू हो रही है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, वैक्सीनेशन केंद्र पर बच्चों के लिए अलग से कमरा होगा. स्कूल में नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. वैक्सीनेशन की आईडी के लिए स्कूल की आईडी मान्य होगी. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉक-इन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.
फ्रंटलाइनर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज
बच्चों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. ये काम 10 जनवरी से होगा. वहीं जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों की वैक्सीन के लिए केवल कोवैक्सीन ही इस्तेमाल की जाएगी.
11:15 AM IST