Corona update: भारत में पिछले 24 घंटे में196 नए मामले दर्ज, एक की मौत, 0.21 हुआ पॉजिटिविटी रेट
Corona update:देश में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.21 फीसदी दर्ज की गई है.
Corona update: भारत में पिछले 24 घंटे में196 नए मामले दर्ज, एक की मौत, 0.21 हुआ पॉजिटिविटी रेट
Corona update: भारत में पिछले 24 घंटे में196 नए मामले दर्ज, एक की मौत, 0.21 हुआ पॉजिटिविटी रेट
Corona update: दुनियाभर में कोरोना ने एक बार फिर से भूचाल ला दिया है. चीन और जापान में कोरोना से हाल बेहाल है. वहीं, भारत में भी इसको लेकर खतरे की स्थिति पैदा होती जा रही है. भारत में 24 घंटे में कोरोना के 196 नए मामले आए हैं. देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,77,333 हो गई है. देश में अब टेस्टिंग बढ़ रही है. चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. इस वेरिएंट का नाम BF7 है, जिसने चीन में तबाही मचा रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.
गया एयरपोर्ट पर मिले 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव
गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. RTPCR जांच में रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है. संक्रमित चारों में से 3 बैंकॉक और 1 म्यांमार से है.
जानें किस जिले का क्या है हाल
देश के 684 जिलों के कोरोना संबंधी आंकड़ों के अनुसार देश में आठ जिलों में कोरोना संक्रमण दर पांच फीसद से अधिक है. इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 फीसद ), मेघालय का री भोई (9.09 फीसद), राजस्थान का करौली (5.71 फीसद) और गंगानगर (5.66 फीसद), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 फीसद) और उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 फीसद) शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसद और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसद दर्ज की गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अलर्ट मोड में दिल्ली सरकार
विदेशों से आए यात्रियों की दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेंडम कोविड जांच की जा रही है. दूसरे दिन की जांच में रविवार को कुछ यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दिल्ली के हेल्थ सेक्रेटरी ने रविवार सुबह सभी जिलों के डीएम के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को सभी अस्पतालों में तैयारियां देखने को कहा है. इसमें बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर आदि को लेकर हालात देखे जाएंगे.
इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,05,16,249 खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वैक्सीन की 1,11,304 डोज़ लगाई जा चुकी हैं.
12:50 PM IST