डराने लगा है कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, अब उत्तराखंड में जारी हो सकती है एसओपी
कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर देश एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर कर्नाटक में पहले ही गाइडलाइन जारी हो चुकी है, वहीं अब उत्तराखंड में भी एसओपी जारी हो सकती है.
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. केरल में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन. 1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक स्वास्थ्य विभाग एसओपी भी जारी कर सकता है. एक बार फिर स्वास्थ विभाग संदिग्ध लोगों की जांच और निगरानी करेगा.
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है. जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे.
क्यों खतरनाक माना जा रहा है ये वैरिएंट
कोरोना के नए वैरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा है. इसका कारण है कि ये वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा देने में माहिर है. इसके लक्षण पिछले वैरिएंट की तरह ही हैं. JN.1 सब वैरिएंट के लक्षण में बुखार,सिरदर्द,खांसी, नाक बहना, गले में खराश होना प्रमुख हैं. वहीं नए सब-वैरिएंट से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं अधिक होने की बात कही जा रही है.
8 दिसंबर को केरल में मिला था पहला संक्रमित
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
बता दें कि 8 दिसंबर 2023 को केरल के तिरुवनंतपुरम में JN.1 सब वैरिएंट का पहला संक्रमित मिला था. 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे. JN.1 सब वैरिएंट से संक्रमित महिला ठीक हो गई. संक्रमित ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, अमेरिका में सितंबर में JN.1 का पहला केस मिला था.
कर्नाटक में सरकार ने जारी की एडवायजरी
कोविड के नए वैरिएंट मिलने पर कर्नाटक सरकार ने लोगों को बाहर जाने पर मास्क लगाने की सलाह दी है. दिशानिर्देशों के अनुसार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, अन्य बीमारियों (किडनी, हृदय, लीवर की बीमारियों) से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बंद, कम हवादार स्थानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से सख्ती से बचने की सलाह दी गई है.
10:41 PM IST