कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, पॉजिटिव मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग से जांच
कोविड को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने CMO को चौकसी बढ़ाने के दिए निर्देश. एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी सतर्कता. कोविड प्रभावित देश की यात्रा से लौटे लोगों की होगी जांच.
covid guidelines in uttar pradesh
covid guidelines in uttar pradesh
Covid 19: चीन में एक बार फिर कोविड (Covid-19) का प्रकोप बढ़ने लगा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया गया हैं. साथ में एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है. आदेश में ये कहा गया है कि संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराएं जाएं. साथ ही ये भी आदेश है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, ताकि वायरस के वेरिएंट के बारे में पता लगाया जा सकें.
बुधवार यानी 21 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित देशों से आने वाले लोगों की जांच को सुनिश्चित कराया जाएं. यात्रा से लौटे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए. उनके नामों की सूची बनाए और 12 से 14 दिनों तक उनकी सेहत का हाल लें. अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाएं. सर्दी-जुखाम और बुखार के साथ-साथ अन्य लक्षण वाले यात्रियों की अलग से जांच हो. वायरस के वेरिएंट का पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग की भी बात हुई.
कोविद की जांच और उपचार का इंतजाम
उप मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की व्यवस्थता करने को कहा. उन्होंने कहा कि मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें. उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और कोविड संक्रमितों की भर्ती की वयवस्थता करने की भी बात की गई.
सतर्क रहने की जरुरत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरुरत है. सावधानी बरतकर हम कोविड के खतरे से खुद को बचा सकते हैं. जागरूकता से कोरोना को मात दी जा सकती है. दिशा-निर्देशों का पालन करे. मास्क लगाकर बहार निकले और भीड़-भाड़ में बिना जरुरत के जाने से बचे.
उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में मौजूद है कोरोना के मरीज
उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में कोविड के 95 मरीज मौजूद हैं. इनमें वाराणसी में 33, रायबरेली में 12, मेरठ में सात, गाजियाबाद में पांच, कुशीनगर में पांच, अंबेडकरनगर में चार और अमरोहा, एटा व गोंडा में तीन-तीन और अन्य जिलों में इससे कम मरीज हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST