Corona Cases: देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 1300 मामले आए सामने
Corona Cases in India: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Corona Cases) के 1300 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है और देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
Corona Cases in India: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के हजारों नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को एक बार फिर देश में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Corona Cases) के 1300 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है और देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं, देश में H3N2 इंफ्लूएंजा के मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों के कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने पर जोर दिया.
भारत में कुल एक्टिव केस
देश में कोरोना के एक्टिव मामले 7000 से ज्यादा हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में 7605 कोविड के मामले हैं. देश में अभी कुल एक्टिव मामले 0.02 फीसदी है. वहीं रिकवरी रेट 98.79 फीसदी के आसपास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए रिकवर
बीते 24 घंटे में 718 मरीज कोरोना बीमारी (Covid-19 Cases in India) से रिकवर हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए हैं लेकिन रिकवरी 718 मरीजों की ही हुई है. देश में मौजूदा समय में 4,41,60,997 मरीज कोरोना बीमारी से रिकवर हो चुके हैं.
क्या है डेली और वीकली पॉजिटिवरी रेट
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों का दैनिक पॉजिटिवरी रेट 1.46 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.08 फीसदी है. कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 89078 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. अभी तक 92.06 करोड़ कुल वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: Covid 19: फिर बढ़े कोरोना के मामले! PM Modi ने कोविड और इन्फ्लूएंजा पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने बुलाई थी बैठक
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक बयान के अनुसार, मोदी ने देश में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा की स्थिति और उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई थी. उन्होंने टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड-19 के नये स्वरूपों तथा इन्फ्लूएंजा के प्रकारों के उभरने और देश के लिए उनके जन स्वास्थ्य प्रभावों की भी समीक्षा की. देश में इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि तथा पिछले दो सप्ताह में कोविड के मामले बढ़ने की पृष्ठभूमि में उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक हुई.
H3N2 इन्फ्लूएंजा की स्थिति
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को इन्फ्लूएंजा की स्थिति से अवगत कराया गया, विशेष रूप से पिछले कुछ महीने में एच1एन1 और H3N2 के मामलों की अधिक संख्या के संबंध में जानकारी दी गयी. मोदी ने अधिकारियों को संक्रमण के पुष्ट नमूनों का इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) की प्रयोगशालाओं में जीनोम अनुक्रमण कराने को कहा.
11:14 AM IST