कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश! पटरी पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते बचा
Kalindi Express: शिवराजपुर - प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस 14117 भरे हुए एलपीजी सिलिंडर से टकराई गई. इसमें तेज धमका हुआ.
Kalindi Express
Kalindi Express
Kalindi Express: यूपी में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रविवार देर रात शिवराजपुर-प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस 14117 भरे हुए एलपीजी सिलिंडर से टकराई गई. इसमें तेज धमका हुआ. आनन-फानन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. घटना में रेलवे, RPF और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. RPF को रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल बम मिला.
कानपुर के मुडेरी गांव के पास क्रॉसिंग संख्या 43c के पास की घटना है. गैस सिलेंडर से ट्रेन के टकराने के बाद रेलवे ड्राइवर ने RPF को सूचना दी थी. तकरीबन 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. फिलहाल इस मामले को गंभीरता से देखते हुए रेलवे ने फिर दर्ज करके जांच शुरू की है.
घटनास्थल से बरामद पेट्रोल पंप एलपीजी गैस सिलेंडर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. एहतियातन ट्रेन को बिल्हौर स्टेशन पर भी कुछ देर के लिए रोका गया. इसके अलावा लखनऊ से बांद्रा टर्मिनल के लिए जा रही लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंद्र ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर रात को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलिंडर रखा देखा. उन्होंने कहा कि लोको पायलट ने सिलिंडर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया, मगर ट्रेन की टक्कर सिलिंडर से हो गई और वह थोड़ी दूर जाकर रुक गई और सिलिंडर भी उछलकर दूर जा गिरा.
अधिकारी ने कहा कि गनीमत रही कि सिलिंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. साथ ही अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी. ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही और जांच के लिए इसे फिर से बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया.
चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मामले को सुलझाने में उनकी मदद के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भी मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त सिलिंडर के अलावा पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस सहित कई संदेहास्पद चीजें भी बरामद की गई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्होंने ट्रेन को पटरी से उतारने के इरादे से गैस सिलिंडर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पटरियों पर रखी थी.
(इनपुट: भाषा)
08:41 AM IST