दिल्ली में महंगा हो सकता है कॉमर्शियल व्हीकल खरीदना, रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में है सरकार
Delhi Road Tax: दिल्ली में परविहन विभाग कार एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कैटेगरी पर रोड टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Road Tax: दिल्ली में आने वाले कुछ समय में कार, एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicle) की कीमतों में इजाफा हो सकता है. एक ऑफिशियल सूत्र ने बताया कि परिवहन विभाग ने कुछ कैटेगरी के वाहनों के रोड टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कॉमर्शियल व्हीकल्स की विशेष कैटेगरी पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग (Transport Department) ने फाइनेंस डिपॉर्टमेंट को भेजा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितना है रोड टैक्स
दिल्ली में प्राइवेट व्हीकल पर रोड टैक्स (Road Tax in Delhi) वर्तमान में फ्यूल के प्रकार और मूल्य सीमा के आधार पर 12.5 फीसदी तक है.
बजट में था टार्गेट
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अपने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शल्क से लगभग 2,000 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
By
PTI
Updated: Tue, Apr 19, 2022
10:13 AM IST
10:13 AM IST
नई दिल्ली