क्रिसमस और न्यू ईयर पर इस शहर में कार्यक्रम के लिए पहले लेना होगा परमिशन, कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी
Christmas and New Year: अगर कहीं पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन होता पाया जाता है तो कार्यक्रम को रोकने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Christmas and New Year : क्रिसमस और न्यू ईयर बिल्कुल करीब है. अगर आप नोएडा (Noida) में रहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आपको इन दोनों स्पेशल मौकों के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं तो यह इतना आसान नहीं होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने क्रिसमस (Christmas 2022) पर्व और नववर्ष (New Year) पर मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पहले से परमिशन लेना जरूरी कर दिया है. अगर बिना परमिशन के कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो आयोजकों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना जरूरी
खबर के मुताबिक, जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात को नए वर्ष के स्वागत के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट (Gautam Buddha Nagar District Administration) से अनुमति लेना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम (Christmas and New Year in Noida) के दौरान कोरोना वायरस संबंधी नियमों का भी पालन करना होगा. चौहान ने कहा कि अगर कहीं पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन होता पाया जाता है तो कार्यक्रम को रोकने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:38 AM IST