Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दिन दिल्ली में नहीं बिकेगी शराब, एलजी ने घोषित किया ड्राइ डे
Chhath Puja 2022: छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली के एलजी ने रविवार को दिल्ली में ड्राई डे घोषित कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उचित तैयारियां करने को कहा है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Chhath Puja 2022: दिल्ली में छठ के दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए छठ के महापर्व पर दिल्ली में 'ड्राई डे' अनाउंस किया है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर त्योहार के पहले यमुना में जहरीले झाग के मुद्दे से निपटने के लिए कहा है. एलजी ने शुक्रवार को लिखे अपने लेटर में केजरीवाल को यमुना में कुछ स्थानों पर प्रदूषण और झाग को लेकर चिंता व्यक्त की. सक्सेना ने अपने लेटर में लिखा कि यमुना में झाग और प्रदूषण का मुद्दा गंभीर चिंता का विषय है और अगर इसे छोड़ दिया गया तो यह छठ पूजा (Chhath Puja) में भक्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए इसका तुरंत समाधान करने की आवश्यकता है.
दिल्ली में घोषित हुआ ड्राई डे
एलजी ने छठ पूजा को देखते हुए ने दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया और कहा कि यह सुनिश्चित किया कि त्योहार पर शहर की सभी शराब की दुकान बंद रहेगी. एलजी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एलजी ने 'दिल्ली सरकार के रूप में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 2 (35) के अनुसार छठ पर्व पर ड्राइ डे घोषित किया है.
छठ पूजा पर घाटों में हो ये इंतजाम
दिल्ली के एलजी ने छठ पर्व पर खतरे को चिन्हित करने, दुर्घटना से बचने के लिए गहरे पानी में बैरिकेडिंग, घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और रक्षा नौका जैसे सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला है. कुछ निर्दिष्ट घाटों जैसे भलस्वा झील, वजीराबाद-सोनिया विहार, बादली, बवाना औद्योगिक क्षेत्र, मैदान गढ़ी, कालिंदी कुंज और बुद्ध बाजार-उत्तम नगर में छठ पर लगभग 10,000 से 40,000 लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उत्तर भारत का बड़ा त्योहार
एलजी ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए उचित योजना बनाने को लेकर और सभी जगहों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ पहले ही चर्चा की जा चुकी है. छठ पूजा उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लाखों लोगों की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था से जुड़े सबसे बड़े त्योहारों में से एक है.
बिना कोरोना पाबंदी के मनेगा छठ का त्योहार
सक्सेना ने कहा कि उस दिन, बड़ी संख्या में भक्त दिल्ली भर के तालाबों, नदियों, जलाशयों, झीलों और इसी तरह के जल निकायों में उगते और डूबते सूरज की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. बता दे कि कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल से प्रतिबंधों के साथ छठ का त्योहार मना रहे थे. कोरोना गाइडलाइंस से राहत के कारण इस बार लाखों लोग दिल्ली भर में छठ का त्योहार मनाएंगे.
09:52 PM IST