IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट को भ्रामक विज्ञापन देना पड़ा भारी, CCPA ने ₹1 लाख का जुर्माना लगाया
Misleading Advertisement: संस्थान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के शीर्ष स्थान पाने वालों के संबंध में भ्रामक विज्ञापन दिया था. सीसीपीए ने इस विज्ञापन और वेबसाइट से झूठे दावों को तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया है.
Misleading Advertisement: सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑथोरिटी (CCPA) ने झूठे दावों के लिए आईक्यूआरए आईएएस संस्थान (IQRA IAS Institute) पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. संस्थान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के शीर्ष स्थान पाने वालों के संबंध में भ्रामक विज्ञापन दिया था. सीसीपीए ने इस विज्ञापन और वेबसाइट से झूठे दावों को तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया है.
सीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे और आयुक्त अनुपम मिश्रा की पीठ ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में वर्ष 2015 और 2017 के शीर्ष स्थान पाने वालों के संबंध में भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए आईक्यूआरए आईएएस संस्थान (IQRA IAS Institute) के खिलाफ यह आदेश दिया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- पैसों का पेड़ है ये पौधा! खेती से बरसेगा पैसा ही पैसा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(CCPA) ने पाया कि आईक्यूआरए आईएएस संस्थान (IQRA IAS Institute) ने अपनी बेवसाइट के जरिये जानबूझकर और गलत तरीके से 2015 और 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के शीर्ष स्थान पाने वालों की तारीफ करते हुए उन्हें अपने छात्रों के रूप में पेश किया, जबकि संस्थान की स्थापना 2018 में हुई थी. इस मामले में सीसीपीए ने खुद संज्ञान लेते हुए संस्थान को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: छत पर बागवानी, सब्जी उगाने के लिए आधा खर्च देगी सरकार, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
06:22 PM IST