CBSE Board Exams 2023: आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, जानिए क्या है दिशानिर्देश
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. इसको लेकर बोर्ड निर्देश जारी कर दिए हैं.
CBSE Board Exams 2023: आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, जानिए क्या है दिशानिर्देश
CBSE Board Exams 2023: आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, जानिए क्या है दिशानिर्देश
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा आज यानी 2 जनवरी से शुरू हो रही है. यह 14 जनवरी तक चलेगी. इस बीच सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रैक्टिकल परीक्षा की गाइडलाइन जारी की है. 10वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे खत्म होगी. कक्षा 10,12 के छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
15 फरवरी से होगी परीक्षा
सीबीएसई के जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं (CBSE class 10th examinations) 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल, 2023 तक चलेंगी. सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा (CBSE class 10th, 12th exam) सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (admit cards) अभी जारी नहीं किए हैं. उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे-तीसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. छात्र सीबीएसई से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
जानें क्या है CBSE की गाइडलाइन
- स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की ठीक तरीके से पूरा करने के लिए प्रयोगशालाओं को तैयार रखा जाए.
- जिन स्कूलों के टीचर्स को बाहरी परीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है, वे अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करें.
- स्कूल प्रिंसिपल्स को परीक्षा की तारीखें तय करने के लिए नियुक्त किए गए बाहरी परीक्षक से संपर्क करना होगा.
- सभी छात्रों को सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है, क्योंकि निर्धारित समय के बाद कोई भी प्रैक्टिकल परीक्षा दोबारा नहीं होगी.
09:51 AM IST