CBSE 12th Results: 87.98 फीसदी छात्रों ने पास की 12वीं की बोर्ड परीक्षा, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
CBSE 12th Result 2024: पीटीआई के नोटफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में करीब 88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बीते साल के मुकाबले इस साल पास छात्रों की संख्या में 0.65 फीसदी का उछाल है.
CBSE 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है. सीबीएसई माध्यम से पढ़े 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के बोर्ड के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीटीआई के नोटफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में करीब 88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बीते साल के मुकाबले इस साल पास छात्रों की संख्या में 0.65 फीसदी का उछाल है. बता दें कि 24000 से ज्यादा छात्रों ने 95 फीसदी से ऊपर के अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 1.16 लाख छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
बता दें कि सीबीएसई के 12वीं परीक्षा के रिजल्ट्स देखने के लिए https://cbseresults.nic.in/ इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS, Digilocker और बाकी पोर्टल्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
छात्राओं ने मारी बाजी
सीबीएसई की 12वीं की कक्षा में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. लड़कियों ने लड़कों से 6.40 फीसदी ज्यादा परफॉर्म किया है. इस दौरान कुल 91 फीसदी लड़कियों ने 12वीं की कक्षा को पास किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
देश भर में राज्यों की परफॉर्मेंस की बात करें तो त्रिवेंदरम सबसे आगे रहा. यहां का पास प्रतिशत 99.91 फीसदी है. इसके अलावा दिल्ली वेस्ट का पास प्रतिशत 95.64 फीसदी रहा है. दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है. हालांकि खबर लिखते समय तक टॉपर की घोषणा नहीं हुई है.
12:01 PM IST