CBSE Exam पर आया बड़ा अपडेट, सीबीएसई कराएगी ओपेन बुक एग्जाम, बच्चे परीक्षा में लेकर जा पाएंगे नोट्स और किताबें!
CBSE Board Exam Big Update: सीबीएसई बहुत जल्द 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ओपेन बुक एग्जाम करा सकती है. इसमें बच्चे एग्जाम हॉल में किताबें और नोट्स लेकर जा सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CBSE Board Exam Big Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है. CBSE बहुत जल्द कक्षा 9 से 12वीं के लिए ओपेन बुक एग्जाम (OBE) शुरू कर सकती है. CBSE ने गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में इसे लेकर प्रस्ताव पेश किया था कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा (OBE) पर विचार और रही है. अगर ऐसा होता है तो फिर बच्चे एग्जाम में भी अपने नोट्स और किताबों को लेकर जा सकते हैं.
क्या होती है ओपेन बुक एग्जाम
आपको बता दें कि ओपेन बुक एग्जाम (OBE) में बच्चे अपने परीक्षा के हिसाब से एग्जाम हॉल के अंदर नोट्स और किताबों को लेकर जा सकते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से एग्जाम के प्रश्नों का उत्तर किताबों में ढूंढ सकते हैं. हालांकि, ये भी समय और सवालों की संख्या को देखते हुए ये भी बहुत आसान नहीं होता है. कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय में भी ओपेन बुक एग्जाम कराया गया था.
09:36 PM IST