Boycott Gautam Gambhir: ट्विटर पर चला बायकॉट गौतम गंभीर का ट्रेंड, जाने क्या है वजह ?
Boycott Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर के लिए ट्विटर पर बायकॉट का ट्रेंड चलाया जा रहा है.
Boycott Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को लेकर ट्विटर पर बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है. कुछ दिन से लेजेंड्स लीग क्रिकेट टी 20 (एलएलसीटी20) का बायकॉट का ट्रेंड ट्विटर पर छाया है. उसी कड़ी में जब पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर का नाम इस लीग के साथ खेलने का आया तो आज फिर दुबारा ट्विटर पर बायकॉट का ट्रेंड छाया रहा.
लीग को किया गया ब्लैक लिस्टेड
पूर्व क्रिकेटर को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा सांसद ने लीग का पक्ष लिया है. यह लीग पाकिस्तान के खिलाड़ियों का समर्थन और वित्त पोषण कर रही है. ट्रेंड में यह भी मांग आई कि भाजपा संसदीय समिति को इस पर विचार भी करना चाहिए कि गौतम गंभीर लीजेंड लीग क्रिकेट टी 20 (एलएलसीटी 20) का समर्थन क्यों कर रहे हैं ? वित्तीय अनियमितताओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा इस लीग को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है.
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे ट्विट्स
A Pakistani @shoaib100mph has defended Gautam Gambhir in the past on the @SAfridiOfficial controversy than 2 Indians @vikrantgupta73 @harbhajan_singh!
— Team Gautam Gambhir (@gautamgambhir97) August 28, 202
Gautam Gambhir is respected even by Pakistani players let alone Indian team! Even @KamiAkmal23 has good things to say! pic.twitter.com/oQQyYMgMTS
Rivalry is incomplete without this man 🥇💪 gautam sir 🔥 aggression ❤️#Asiacup2022#INDvsPAK #AsiaCup #INDvPAK #Matchday #TeamIndia #Cricket @GautamGambhir pic.twitter.com/fnCeYaZFNH
— Sachin chwdry (@chwdry_sachin) August 28, 2022
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Aug 28, 2022
05:18 PM IST
05:18 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़