Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 7 चरणों में होंगे चुनाव, जानिए किस सीट पर कब डाले जाएंगे वोट
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे. जानिए किस सीट पर कब होंगे मतदान.
Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे. इसकी डेटशीट सामने आ गई है. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को मतदान होगा. 19 अप्रैल को 4 सीट, 26 अप्रैल को 5 सीट, 7 मई को 5 सीट, 13 मई को 5 सीट, 20 मई को 5 सीट, 25 मई को 8 सीट और 1 जून को 8 सीट पर वोटिंग होगी.
कब-कहां होंगे मतदान
19 अप्रैल- गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद
26 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
7 मई- मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, सुपौल, झांझरपुर
13 मई- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुलसराय, मुंगेर
20 मई- सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी
25 मई- शिवहर, वैशाली, गोपलगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सिवान, महराजगंज
1 जून- पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम, आरा, बक्स, कराकत, पटना साहिब
किस राज्य में कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
सिंगल फेज में 22 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, DDN&H, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड) में चुनाव होंगे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दो फेज में 4 राज्यों (कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर) में चुनाव होंगे.
तीन फेज में 2 राज्यों (छत्तीसगढ़ और असम) में चुनाव होंगे.
चार फेज में 3 राज्यों (ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड) में चुनाव होंगे.
5 फेज में 2 राज्यों (महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर) में चुनाव होंगे.
7 फेज में 3 राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल) में चुनाव होंगे.
05:09 PM IST