राहुल गांधी ने Exit Poll को बताया स्टॉक मार्केट का सबसे बड़ा घोटाला, सरकार से पूछे चार सवाल, JPC जांच की मांग
Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एग्जिट पोल और नतीजों के दिन स्टॉक मार्केट में आई भारी गिरावट पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा है कि ये स्टॉक मार्केट का बड़ा घोटाला है और इसकी जेपीसी जांच की मांग की है.
Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market: लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद तीन जून को स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है. हालांकि एक दिन बाद चार जून को शेयर बाजार धड़ाम हो जाता है, इससे निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं. राहुल गांधी ने इसे स्टॉक मार्केट का बड़ा घोटाला कहा है और इसकी जेपीसी जांच की मांग की है. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सरकार से तीन सवाल पूछे हैं.
Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market: राहुल गांधी का आरोप- भाजपा को पता था आ रही है 200 से 220 सीटें
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये क्रोनोलॉजी है,पहली बार हमने नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृह मंत्री ने और वित्त मंत्री ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने वाली है, गृह मंत्री और वित्तमंत्री ने भी यही कहा था. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'हमारा कहना है कि घोटाला हुआ है, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने सीधे तौर पर कहा है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहिए, लोग विश्वास करते हैं. ये इनको भी मालूम था कि नतीजे 300-400 का नहीं था. बीजेपी का ऑफिशियल इंटरनल सर्वे उनको 200 से 220 सीट उनको आ रही है, ये इंटेलिजेंस की रिपोर्ट उनके पास थी.'
Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market: कांग्रेस ने पूछे सरकार से तीन सवाल
कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी और सरकार से तीन सवाल किए हैं. राहुल गांधी ने पहला सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने 5 करोड़ परिवारों को शेयर बाजार में निवेश के लिए विशेष सलाह क्यों दी? क्या यह उनका काम है कि वे लोगों को निवेश संबंधी सलाह दें? दूसरा सवाल क्यों दोनों नेताओं ने एक ही मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिए, जो एक ऐसे बिजनेस ग्रुप के स्वामित्व में है, जो SEBI की जांच के तहत है. यह समूह शेयर बाजार में हेराफेरी के आरोपों का सामना कर रहा है.
Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market: बीजेपी, फर्जी एग्जिट पोल और संदिग्ध विदेशी निवेशकों पर उठाए सवाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
राहुल गांधी ने बीजेपी,फर्जी एग्जिट पोल्स और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच संबंधों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इन निवेशकों ने एग्जिट पोल्स की घोषणा से एक दिन पहले भारी निवेश किया और बड़े मुनाफे कमाए, जबकि 5 करोड़ परिवारों को भारी नुकसान हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए JPC होनी चाहिए, क्योंकि ये एक क्रिमिनल एक्ट है. राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मामले की JPC करवाएंगे. संसद में परिस्थिति बदल गई है और विपक्ष ज्यादा ताकतवर है.
BJP on Rahul Gandhi Stock Market Allegation: पीयूष गोयल ने दिया जवाब, भारतीय निवेशकों ने कमाया लाभ
भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है. पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'जिस दिन एग्जिट पोल के नतीजे आए,विदेशी निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर खरीदारी की जबकि भारतीय निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर अपनी हिस्सेदारी बेचकर लाभ कमाया. विदेशी निवेशकों ने उस दिन 6,850 करोड़ रुपये की खरीदारी की, लेकिन अगले दिन जब चुनाव परिणाम घोषित हुए और बाजार गिर गया, तब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम कीमत पर बेच दी. वहीं, भारतीय निवेशकों ने गिरावट के दौरान खरीदारी की, यह विश्वास रखते हुए कि मोदी सरकार फिर से सत्ता में आएगी.'
08:57 PM IST