राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'माधवी बुच को PAC के प्रति जवाबदेह होने से बचाने के मंसूबे के पीछे कौन?'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच द्वारा संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जताने के बाद सवाल उठाए हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच द्वारा संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जताने के बाद बृहस्पतिवार को सवाल किया कि आखिर उन्हें पीएसी के प्रति जवाबदेह होने से बचाने के मंसूबे के पीछे कौन है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार अपने ‘‘कारनामों’’ को सेबी प्रमुख को ढाल बनाकर छिपा नहीं सकती.
के.सी.वेणुगोपाल ने की थी बैठक स्थगित, राहुल गांधी ने किया पोस्ट
माधवी पुरी बुच के बृहस्पतिवार को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जताने के कारण समिति के प्रमुख के.सी. वेणुगोपाल ने इसकी बैठक स्थगित कर दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वेणुगोपाल पर एकतरफा तरीके से निर्णय लेने और असंसदीय आचरण करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ओम बिरला से शिकायत की. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘माधवी बुच संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष सवालों का जवाब देने में क्यों अनिच्छुक हैं?'
1. Why is Madhabi Buch reluctant to answer questions before the Public Accounts Committee (PAC) of Parliament?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2024
2. Who is behind the plan to protect her from being answerable to the PAC?
राहुल गांधी ने कहा- 'माधवी पुरी बुच को जवाबदेह से बचाने के मंसूबे के पीछे कौन?'
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,'माधवी पुरी बुच को पीएसी के प्रति जवाबदेह होने से बचाने के मंसूबे के पीछे कौन है?’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘संसद की पीएसी को संवैधानिक अधिकार है कि वो किसी भी सरकारी जांच के विषय में किसी भी अधिकारी को तलब कर सकती है. सेबी की स्वायत्तता को सुरक्षित रखने के लिए, संस्थान की निष्पक्षता बरक़रार रखने के लिए और संसद में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सेबी प्रमुख को पीएसी के समक्ष जवाब देने ही होंगे. मोदी सरकार अपने कारनामों को सेबी प्रमुख को ढाल बनाकर छिपा नहीं सकती! आखिरकार करोड़ों छोटे-मध्यम लोगों के निवेश का सवाल है.’
संसद की PAC को संवैधानिक अधिकार है कि वो किसी भी सरकारी जांच के विषय में किसी भी अधिकारी को तलब कर सकती है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 24, 2024
SEBI की Autonomy को सुरक्षित रखने के लिए, संस्थान की निष्पक्षता बरक़रार रखने के लिए, और संसद में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए SEBI Chairperson को PAC के समक्ष जवाब देने…
के.सी.वेणुगोपाल ने मीडिया के सामने कही ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
के.सी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा,‘समिति की पहली बैठक में हमने फैसला किया था कि पहले विषय के रूप में हमारी नियामक संस्थाओं की समीक्षा की जाए. इसलिए हमने आज सेबी की प्रमुख को इस संस्था की समीक्षा के लिए बुलाया था.’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले समिति के समक्ष पेश होने से सेबी प्रमुख के लिए छूट की मांग की गई जिससे हमने इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने पुष्टि की थी कि वह समिति के समक्ष पेश होंगी. आज सुबह साढ़े नौ बजे सेबी प्रमुख और इसके अन्य सदस्यों की ओर से सूचित किया गया कि निजी कारणों से वह दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकतीं.
11:16 PM IST