Bharat Biotech ने की दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च, बूस्टर डोज की तरह काम करेगी ये दवा
दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है, इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है. यह वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए बूस्टर डोज का काम करेगी.
iNCOVACC Nasal Vaccine
iNCOVACC Nasal Vaccine
भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आज एक और सफलता मिली. आज 26 जनवरी 2023 को भारत में डेवेलप की गई पहली नेजल वैक्सीन लॉन्च हो गई है. इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है. इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है. वैक्सीन की लॉन्च होने की बात भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इल्ला ने भोपाल में आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के दौरान की थी.
कृष्णा इल्ला ने साइंस फेस्टिवल में ये भी कहा था कि भारत में डेवेलप की गई लम्पी स्किन डिजीज की वैक्सीन भी बहुत जल्दी तैयार होने वाली है. इस वैक्सीन का नाम Lumpi-ProVacInd रखा गया है और यह शायद अगले महीने तक लॉन्च की जा सकती है. भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित आईआईएसएफ के सेगमेंट ‘फेस टू फेस विद न्यू फ्रंटीयर्स इन साइंस’ में पार्टिसिपेट करते हुए छात्रों से कहा, ‘हमारी नेजल वैक्सीन औपचारिक तौर पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लॉन्च की जा रही है.’
नेजल वैक्सीन का प्राइस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर में भारत बायोटेक ने यह ऐलान किया था कि भारत में डेवेलप की गई नेजल वैक्सीन को 325 रुपए प्रति शॉट के हिसाब से बेचेंगे. ये रेट उन सेंटर्स पर होगा जो सरकार के लिए काम करते हैं, वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इसे 800 रुपए प्रति शॉट के हिसाब से दिया जाएगा.
बूस्टर डोज की तरह काम करेगी ये वैक्सीन
TRENDING NOW
कोरोना को लेकर थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर कोई न कोई खबर आ जाती है जिससे हम परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने बड़ी राहत के रूप में नेजल वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने का काम पूरा कर दिया है. ये नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी. ये वैक्सीन वायरस के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन को रोकेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें की जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दोनों डोज लगवाए है उनके लिए ये बूस्टर डोज का काम करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST