Badrinath Dham Yatra 2023: इस तारीख से शुरू होगी बद्रीनाथ धाम की यात्रा, विधि विधान से खुलेंगे मंदिर के कपाट, जानें सबकुछ
Badrinath Dham Yatra 2023: बसंत पंचमी के अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. इस साल 27 अप्रैल को प्रात: 7:10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए कपाट खोले जाएंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Badrinath Dham Yatra 2023: बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. गुरुवार को नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के अवसर के मौके पर भगवान बद्री विशाल के कपाट खेलने का मुहूर्त तय किया गया. इस साल 27 अप्रैल को प्रात: 7:10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए कपाट खोले जाएंगे. बद्री विशाल का तेल कलश तिलों का तेल 12 अप्रैल को टिहरी नरेश के राज दरबार नरेंद्र नगर में पिरोया जाएगा और शोभा यात्रा प्रारंभ होगी. राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की घोषणा की गई.
भगवान #बदरी_विशाल के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को प्रात: 07:10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) January 26, 2023
बसंत_पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित समारोह में कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई।
इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्यों के अलावा #BKTC अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय उपस्थित रहे। pic.twitter.com/mv9KWhmcvJ
बद्री-केदार मंदिर समिति (Badri-Kedar Temple Committee) ने कहा कि नरेंद्र नगर के शाही दरबार में 'बसंत पंचमी' के शुभ अवसर पर, बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खोलने की तारीखें कैलेंडर का अध्ययन करने के बाद तय की गईं, जिसे 'पंचांग गढ़ना' भी कहा जाता है.
पूरे रीति-रिवाज से खोले जाएंगे कपाट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
समिति ने बताया कि उचित रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ गेट खोले जाएंगे. सूत्रों ने पुष्टि की कि शाही टिहरी परिवार के कई लोग, बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु 'बसंत पंचमी' के उत्सव के लिए उपस्थित थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सर्दियों में बंद हो जाते हैं मंदिर के कपाट
अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी की पटरियों पर स्थित, बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) भगवान विष्णु को समर्पित है. बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं.
चार धाम में शामिल है बदरी-विशाल मंदिर
यह तीर्थ चार प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक है जिसे 'चार धाम' कहा जाता है जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ भी शामिल हैं. यह उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में स्थित है. यह हर साल छह महीने (अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच) के लिए खुला रहता है. पिछले हफ्ते प्रेस से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि चार धाम यात्रा अगले चार महीनों में शुरू होगी.
08:48 PM IST