Oberoi Hotel नाम से ठेला- लिखा 'हमारी दिल्ली में कोई ब्रांच नहीं', सोशल पर वायरल हुआ तो आनंद महिंद्रा बोले- 'बड़ा सपना देखो'
Anand Mahindra Viral Tweet: आनंद महिंद्रा ने एक ठेले का फोटो लगाया है जिस पर लिखा है ओबेराय होटल (Oberoi Hotel). इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा 'बड़ा सपना देखो'.
Anand Mahindra Viral Tweet: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आए दिन इंट्रस्टिंग ट्वीट्स करते रहते हैं. सोशल मीडिया ट्विटर पर वो काफी सक्रिया रहते हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर सोमवार यानी 28 फरवरी को एक ऐसा ट्वीट किया है कि लोग उनके जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने एक ठेले का फोटो लगाया है जिस पर लिखा है ओबेराय होटल (Oberoi Hotel). ये एक चाय-कॉफी बेचने वाले के ठेले की वायरल तस्वीर है. आनंद महिंद्रा ने फोटो पोस्ट कर लिखा कि, 'बड़ा सपना देखो...#Monday Motivation"
ओबेरॉय होटल वाला ठेल देख रह जाएंगे हैरान
इस ठेले पर ऊपर में बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, 'Oberoi Hotel.' इस तस्वीर के बीच में लिखा है, 'चाय कॉफी.' इसके सबसे नीचे में लिखा है, 'नोटः- हमारी दिल्ली में कोई ब्रांच नहीं हैं.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा है कि, 'बड़े सपने देखो.' महिंद्रा ने हैशटैग मंडे मोटिवेशन भी इस्तेमाल किया है. इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बहुत मशहूर और महंगा है Oberoi Hotels
बता दें कि राय बहादुर मोहन सिंह ने मशहूर ओबेरॉय होटल ग्रुप की शुरुआत की थी. सिंह ने बेहद मुश्किल हालात में अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. वह 6 महीने के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था. बाद में उन्होंने 1934 में पहला क्लार्क्स होटल खोला था. धीरे-धीरे उन्होंने अपना बिजनेस बढ़ाया और आज भारत ही नहीं दूसरे कई देशों में भी ओबेरॉय होटल हैं.
Dream big….#MondayMotivation pic.twitter.com/rHKmq0Wynq
— anand mahindra (@anandmahindra) February 28, 2022
सोशल मीडिया काफी सक्रिय हैं महिंद्रा
आनंद महिंद्रा उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर भी अक्सर वह अपनी राय रखते हैं. रूस-यूक्रंन संघर्ष में भी उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए ट्वीट किया है कि शांति ही अंतिम उपाय हो सकती है. इससे पहले जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर भी उन्होंने निराशा जताई थी.
03:57 PM IST