Kaam Ki Baat: अब 'समाधान पोर्टल' से निकलेगा हर परेशानी का हल, जानिए कैसे दर्ज करें शिकायत
Kaam Ki Baat: अगर मजदूरों की कोई शिकायत है, जो सुनी जानी चाहिए तो इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर ये लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या सीधा समझौता अधिकारी से बात कर सकते हैं.
Samadhan Portal: देश में मौजूदा समय में कई ऐसे मजदूर हैं, जो ठेकेदार या किसी बड़े आदमी के अंतर्गत काम करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इन मजदूरों को कई तकलीफें होती हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कई बार इन लोगों की शिकायतें सिर्फ लिखित में ही रह जाती है और एक्शन के नाम पर उस पर कुछ नहीं होता. लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, अगर ऐसे मजदूरों की कोई शिकायत है, जो सुनी जानी चाहिए तो इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर ये लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या सीधा समझौता अधिकारी से बात कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
'समाधान पोर्टल' से दूर होंगी शिकायतें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दे कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है. मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि अगर आपको अपने नियोक्ता या ठेकेदार या मालिक से कोई परेशानी है तो आप अपना मामला समझौता अधिकारी (Settlement Officer) के सामने उठा सकते हैं. इसके लिए आपको samadhan. http://labour.gov.in पर जाना होगा और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी.
अगर आपको अपने नियोक्ता से कोई शिकायत या परेशानी है तो आप अपना मामला सीधे समझौता अधिकारी के समक्ष उठा सकते हैं।
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) December 27, 2021
लॉग ऑन करें samadhan. https://t.co/XG6vcxUTrk पर रजिस्टर करें फिर फार्म भरें अपनी शिकायत या परेशानी बताएं।@byadavbjp @Rameswar_Teli pic.twitter.com/7FQxUhDS0v
ऐसे दर्ज करें शिकायत
- सबसे पहले https://samadhan.labour.gov.in/ पर विजिट करें
- होम पेज खुलते ही राइट साइड पर साइन इन करने के 2 विकल्प मिलेंगे
- पहले विकल्प पर क्लिक करके समाधान पोर्टल पर साइन इन करेंगे
- दूसरा विकल्प उन लोगों के लिए जो पहले से ही साइन इन कर चुके हैं
- साइन इन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और उसे वेरिफाई करें
- अब आपको श्रमिक या संघ ऑनलाइन के औद्योगिक विवाद के लिए प्रो-फॉर्म दिखेगा
- इस फॉर्म को पूरा भरना होगा और आखिर में सेव एज ड्राफ्ट कर दें
- ध्यान रहे कि गलत सूचना पर आपका फॉर्म खारिज कर दिया जाएगा
- वही अपनी शिकायत का स्टेटस विवाद आईडी (Dispute ID) की मदद ले चेक कर सकते हैं
09:40 AM IST