'अलादीन का चिराग' के झांसे में आया डॉक्टर, ठगों ने लगाया ढाई करोड़ का चूना
डॉ. लईक के मुताबिक, चिराग से जिन्न को प्रकट करने के लिए 12,000 रुपये का एक इत्र मंगाया जाता था.
मेरठ के एक डॉक्टर को ठगों ने जादुई चिराग देने के बहाने करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया.
मेरठ के एक डॉक्टर को ठगों ने जादुई चिराग देने के बहाने करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया.
तकरीबन हर किसी ने अलादीन के जादुई चिराग (Aladdin lamp) के किस्सों के बारे में सुन रखा होगा. दादी-नानी के मुंह से चिराग से निकले जिन्न की कहानियां बड़े ही ध्यान से सुनी जाती रही हैं. टीवी पर अरेबियन नाइट्स (Arabian Nights) के किस्सों में अलादीन के जादुई चिराग (Aladdin Ka Chirag) के धारावाहिक भी खूब पॉपुलर रहे हैं. इस पर फिल्में भी बन चुकी हैं.
लेकिन कोई इन किस्सों को सच मान कर ठगी का शिकार हो जाए और वह भी मेडिकल साइंस पढ़ा-लिखा आदमी तो सुनकर अचम्भा ही होगा. लेकिन ये हकीकत है कि आज भी तमाम पढ़े-लिखे लोग किस्से-कहानियों की घटनाओं को सच मान लेते हैं.
ऐसा ही एक वाकया उत्तरह प्रदेश के मेरठ में सामने आया है. यहां लंदन से पढ़ाई करके लौटा एक डॉक्टर ठगों के झांसे में आ गया और उसने अलादीन का जादुई चिराग खरीद लिया. मजेदार बात ये है कि जादुई चिराग का यह सौदा हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों में हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह भी पढ़ें- स्कॉर्पियो को वाटर टैंक बना रखा चौथी मंजिल पर, आनंद महिंद्रा ने कही यह बात
किस्सा ये है कि मेरठ के खैरनगर निवासी डॉ. लईक खान (Dr Laik Khan) फिजीशन हैं. वह लंदन में एफआरएचएस की पढ़ाई करके आए हैं और यह प्रैक्ट्रिक कर रहे हैं. दो साल पहले बागपत रोड निवासी समीना नाम की महिला इलाज के दौरान डॉक्टर लईक के संपर्क में आई. डॉक्टर लईक ने महिला का ऑप्रेशन किया था.
महिला की मरहम पट्टी करने के लिए डॉक्टर लईक अक्सर महिला के घर जाने लगा. महिला के घर पर ही लईक की मुलाकात एक तांत्रिक से हुई.
महिला और उसके पति ने डॉक्टर को बताया कि तांत्रिक के पास एक जादुई चिराग है जिसे वह 2.5 करोड़ रुपये में बेचना चाहते हैं. डॉक्टर का कहना है कि तांत्रिक ने उसे चिराग से जिन्न निकालकर भी दिखाया. जिन्न देखकर डॉक्टर को यकीन हो गया और उसने तांत्रिक को एडवांस के तौर पर 31 लाख रुपए दे दिए.
डॉ. लईक के मुताबिक, चिराग से जिन्न को प्रकट करने के लिए 12,000 रुपये का एक इत्र मंगाया जाता था. चिराग की कीमत के रूप में ठगों ने डॉक्टर से कई महीनों तक लाखों रुपये किस्त के तौर पर वसूले. मगर जब कभी भी डॉक्टर लईक चिराग को अपने घर ले जाने की बात करता तो ठग यह कहकर डरा देते कि अगर उसने अभी चिराग को हाथ लगाया तो इसका नतीजा बहुत बुरा होगा.
कई महीने रुपये देने के बाद डॉक्टर को अपने साथ ठगी का अहसास होने लगा. उसने अपने साथ हुई ठगी के बारे में पुलिस को सूचना दी. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इस्लामुद्दीन और उसके साथी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से जादुई चिराग और तंत्र मंत्र की अन्य सामग्री बरामद की.
02:42 PM IST