Ajit Doval तीसरी बार देश के NSA नियुक्त, पी.के.मिश्रा बने रहेंगे पीएम मोदी के प्रधान सचिव
Ajit Doval NSA, PK Mishra Principal Secretary: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरा कार्यकाल संभालने के साथ ही अजीत डोभाल को फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (एनएसए) नियुक्त किया है. इसके अलावा पी.के.मिश्रा पीएम के प्रधान सचिव होंगे.
Ajit Doval NSA, PK Mishra Principal Secretary: पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के साथ ही अजीत डोभाल को फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया. इसके अलावा पी.के.मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे. सरकार द्वारा इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि पी.के.मिश्रा की नियुक्ति 10 जून 2024 से प्रभावी होगी. इसके अलावा अमित खरे और तरुण कपूर को पीएम का सलाहकार नियुक्त किया है.
Ajit Doval NSA Appointment: अजीत डोभाल को मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने आईपीएस (सेवानिवृत्त) अधिकारी अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो 10 जून 2024 से प्रभावी होगी. डोभाल को उनके कार्यकाल के दौरान वरीयता क्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा.' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के पहले दो कार्यकाल के दौरान डोभाल की नियुक्ति ने देश की सुरक्षा रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सीमा सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं.
PK Mishra Principal Secretary Appointment: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल तक प्रधान सचिव रहेंगे पी.के.मिश्रा
प्रमोद कुमार मिश्रा की नियुक्ति पर कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, "नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने आईएएस (सेवानिवृत्त) अधिकारी पी के मिश्रा की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. ये 10 जून से प्रभावी होगी. उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी.' 1972 बैच के आईएएस पीके मिश्रा गुजरात कैडर से हैं. जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब पीके मिश्रा साल 2001 से 2004 तक उनके प्रधान सचिव रहे थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अमित खरे और तरुण कपूर को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्ति भारत सरकार के सचिव के रैंक और स्केल में की गई है. दोनों का कार्यकाल 10 जून 2024 से दो वर्षों, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो के लिए होगा. अमित खरे, जिन्होंने पहले शिक्षा सचिव के रूप में कार्य किया है. वहीं, तरुण कपूर ऊर्जा सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
05:54 PM IST