Air Quality in Delhi NCR: प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल, दिल्ली समेत इन शहरों में फैल रही है जहरीली हवा- पढ़ें रिपोर्ट
Air Quality in Delhi NCR: दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा. ऐसे में दिल्ली, गुरुग्राम समेत इन शहरों में हवा की गुणवत्ता में गिरावट लगातार जारी है.
Air Quality in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर से जहरीली हवा खत्म होने का नाम नहीं ले रही. दिवाली के बाद से दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हवा की गुणवत्ता में गिरावट लगातार जारी है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब से भी खराब श्रेणी में है. Safar India की रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक NCR में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार की उम्मीद नहीं है. आइए जानते हैं आपके शहर के हाल.
नोएडा के लोगों का बुरा हाल
नोएडा में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है. बुधवार यानी आज नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 दर्ज की गई है, जो कि सबसे खराब है. वहीं दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास AQI 350 के साथ बहुत खराब श्रेणी और गुरुग्राम में AQI 346 के साथ वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है. दिल्ली का समग्र एक्यूआई 354 यानि बहुत खराब श्रेणी पर है.
NCR में पहुंची जहरीली हवा
NCR के शहरों में फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा की बात करें, तो वहां की हवा बेहद गंभीर है. जबकि अन्य जगहों पर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. बुधवार को फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 422, गाजियाबाद का 314, ग्रेटर नोएडा का 360, गुरुग्राम का 397 और नोएडा का 348 दर्ज किया गया. पिछले दिनों नोएडा की वायु गुणवत्ता फिर भी ठीक थी, लेकिन अब वृद्धि होती जा रही है.
दिल्ली के लोगों को मिली राहत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पिछले दो दिनों की तुलना में दिल्ली के लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है. AQI में गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी में एयर इंडेक्स 424 रहा. जबकि, सोमवार को एयर इंडेक्स 392 था. बुधवार की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 354 रहा. हालांकि इसे भी खराब श्रेणी में ही दर्ज किया जाता है.
10:31 AM IST