G20 Summit 2023 Updates: G20 ग्रुप बना G21, अफ्रीकन यूनियन को मिली स्थाई सदस्यता
G20 से बड़ी खबर आ रही है. सदस्य देशों ने मिलकर अफ्रीकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का फैसला किया है. African Union में कुल 55 सदस्य देश हैं.अब जी20 अपग्रेड होकर G21 बन गया और कुल 21 स्थाई सदस्य हो गए.
G20 समिट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सदस्य देशों ने अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्य बनाने का फैसला किया है. बता दें कि अफ्रीकन यूनियन में कुल 55 सदस्य देश हैं. अब जी20 अपग्रेड होकर G21 बन गया और कुल 21 स्थाई सदस्य हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट सबका साथ, सबका विकास का प्रतीक है.
अफ्रीकन यूनियन प्रमुख को स्थाई सदस्य बनाया गया
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलकर अफ्रिकन यूनियन के प्रमुख President Azali Assoumani का स्वागत किया. समिट के शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अफ्रिकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव सामने रखता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य देश इससे इत्तेफाक रखेंगे. सदस्य देशों की अनुमति के साथ मैं अफ्रियन यूनियन
G20 Summit in New Delhi admits African Union as permanent member
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/WDp55u7O54#G20India2023 #G20SummitDelhi #PMModi #AfricanUnion pic.twitter.com/r3S8L89nkF
जानिए PM मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलकर अफ्रिकन यूनियन के प्रमुख President Azali Assoumani का स्वागत किया. समिट के शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अफ्रिकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव सामने रखता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य देश इससे इत्तेफाक रखेंगे. सदस्य देशों की अनुमति के साथ मैं अफ्रियन यूनियन के प्रमुख को शामिल होने के लिए स्वागत करता हूं.
जून से ही जारी था प्रयास
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में ही कहा था कि G20 समिट में उनका मकसद अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता दिलाना है. शुक्रवार को AY के प्रमुख असुमानी राजधानी दिल्ली पहुंचे और उनका स्वागत रेलवे राज्यमंत्री राव साहेब दानवे ने किया. बता दें कि जून में G20 के सदस्य देशों को पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्य बनाने की अपील की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:01 PM IST