IPL 2022: गौतम गंभीर के बाद अब इन खिलाड़ियों को मिल सकती है लखनऊ की टीम में एंट्री, दिग्गज ने सुझाए नाम
Lucknow franchise ipl 2022 season latest news in hindi: भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ टीम के संभावित खिलाड़ियों के नाम को शेयर किया है.
गंभीर के मेंटोर बनने पर आकाश चोपड़ा ने जताई खुशी.
गंभीर के मेंटोर बनने पर आकाश चोपड़ा ने जताई खुशी.
Lucknow franchise ipl 2022 season latest news in hindi: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) इस समय कुछ खिलाड़ियों के संपर्क में है. ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि, लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) ने अब तक इसे लेकर ऑफिश्यली कोई घोषणा नहीं की है.
वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ टीम के संभावित खिलाड़ियों के नाम को शेयर किया है. कई पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ इस मामले पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से टीम में शामिल होने वाले संभावित खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल, राशिद खान और इशान किशन या हार्दिक पंड्या में से किसी एक के साथ टीम जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गंभीर के मेंटोर बनने पर आकाश चोपड़ा ने जताई खुशी
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि लखनऊ फ्रेंचाइजी सभी सही फैसले ले रही है. कोच के रूप में एंडी फ्लावर और मेंटरो के तौर पर गौतम गंभीर को चुनना अच्छा कदम है. अब ड्राफ्ट में चुने जाने वाले खिलाड़ियों का इंतजार है. वैसे, ये तीन खिलाड़ी टीम के लिए सीजन में शानदार रहेंगे. वहीं लखनऊ के मेंटोर बनने के बाद गंभीर ने एक बयान में कहा कि डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया.
जीतने का जज्बा अब भी गंभीर के अंदर बरकरार
गंभीर भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है. मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा. ’’इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है. इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया.
लंबे समय से गोयनका से संपर्क में थे गंभीर
गंभीर काफी समय से गोयनका से संपर्क में थे और समझा जाता है कि वह नीलामी में बड़ी भूमिका निभायेंगे . एंडी फ्लावर को इसलिये रखा गया है क्योंकि लखनऊ फ्रेंचाइजी के भावी कप्तान केएल राहुल के साथ वह काम कर चुके हैं . आईपीएल के सबसे चतुर कप्तानों में से एक रहे गंभीर ने 2012 और 2014 में केकेआर को खिताब दिलाया था . केकेआर से रिलीज होने के बाद वह दिल्ली टीम में आये लेकिन बीच में ही लीग छोड़ दी . उन्हें श्रेयस अय्यर को कप्तानी गंवानी पड़ी और बल्लेबाजी में खराब फॉर्म के कारण उन्होंने खुद को टीम से बाहर कर लिया.
04:18 PM IST