IPL 2022: विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ हिमाचल प्रदेश का 'हीरो' बना यह खिलाड़ी, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली
shubham Arora eyes IPL auction 2022: शुभम अरोड़ा ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 313 रन बनाए.
शुभम अरोड़ा को मिल सकता है मोटा पैसा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शुभम अरोड़ा को मिल सकता है मोटा पैसा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
shubham Arora eyes IPL auction 2022: हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. फाइनल में नाबाद शतक जड़ने वाले 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम अरोड़ा इस मुकाबले के बाद चर्चाओं में बने हुए हैं. हर कोई इस युवा भारतीय बल्लेबाज को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहा है. इस मैच में शुभम अरोड़ा ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे.
अरोड़ा ने 131 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा. इस पारी के दम पर ही हिमाचल प्रदेश ने आसानी से टारगेट को अपने नाम किया. शुभम अरोड़ा ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 313 रन बनाए. इस पूरे लीग में शुभम के बल्ले से टीम के लिए अहम मौकों पर रन निकलते रहे हैं. ऐसे में अब उन पर आईपीएल की कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें होंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शुभम अरोड़ा को मिल सकता है मोटा पैसा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन के लिए BCCI सात और आठ फरवरी को दो दिवसीय मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में आयोजित करने की योजना बना रहा है. इस नीलामी में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों पर महंगी बोली लगाई जा सकती है. इनमें से एक नाम शुभम अरोड़ा का भी हो सकता है. इस बार ऑक्शन में आठ की जगह दस टीमें हिस्सा लेने वाली है. ऐसे में हर टीम को कई नए खिलाड़ियों की जरूरत होगी.
7 और 8 फरवरी को हो सकता है ऑक्शन
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अगर देश में कोरोना की स्थिति नहीं बिगड़ती है, तो हम भारत में IPL का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) करेंगे. यह दो दिवसीय मेगा ऑक्शन 7 और 8 फरवरी को होगा और हर साल की तरह इस बार भी इसे बेंगलुरु में कराने की योजना है. हले ऐसी खबरें थीं कि इस बार IPL ऑक्शन UAE में होगा, लेकिन अभी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.
08:20 PM IST