गुम हो गया है आधार और नंबर भी याद नहीं, फिर क्या करें...कैसे इसे दोबारा हासिल करें?
यूआईडीआई आधार के खोने या खराब होने पर उसे दोबारा बनवाने की सुविधा देती है. लेकिन अगर आपका आधार खो गया है और आपको इसका नंबर भी याद नहीं है, तब आपके लिए दिक्कत हो सकती है. जानिए इस स्थिति आधार नंबर दोबारा कैसे मिल सकता है.
Image PTI
Image PTI
आज के समय में आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. आपको बैंक में कोई अकाउंट खुलवाना हो या किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेना हो, इन सबके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आपका आधार कार्ड खो जाए या खराब हो जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं, यूआईडीआई आधार के खोने या खराब होने पर उसे दोबारा बनवाने की सुविधा देती है. लेकिन अगर आपका आधार खो गया है और आपको इसका नंबर भी याद नहीं है, तब आपके लिए दिक्कत हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि इस स्थिति में आधार नंबर का पता कैसे लगाया जाए.
आधार कार्ड बनवाते समय नागरिक के फिंगर प्रिंट्स व आयरिस को स्कैन किया जाता है. साथ ही आवेदक का मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को भी रजिस्टर किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड खो जाने पर आप मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी के जरिए अपने आधार के नंबर का पता कर सकते हैं और नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
ऐसे में आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे
स्टेप 1: आधिकारिक यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: आधार नंबर (UID) ’या एनरोलमेंट नंबर (EID) का विकल्प चुनें.
स्टेप 3: सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर दिखने वाला सुरक्षा कोड टाइप करें. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एक ओटीपी आपके रजिस्टर ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
स्टेप 6: OTP दर्ज करें और ’लॉग-इन’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: एक बार हो जाने के बाद, आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर ईमेल पते या मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
इस तरीके से भी मिल जाएगा आधार नंबर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको इसका नंबर भी याद नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप टोल फ्री नंबर की मदद भी ले सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें. IVR विकल्पों का पालन करते हुए आधार कार्यकारी से बात करने का विकल्प चुनें. बातचीत के दौरान कार्यकारी आपसे कुछ प्रश्न करेंगे. आपको उसका जवाब सही-सही देना है. इसके बाद आपके आधार की डीटेल्स आपको भेज दी जाएगी. डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए आप उनसे भी अनुरोध कर सकते हैं, इसके अलावा UIDAI पोर्टल पर जाकर डुप्लिकेट आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST