67th National Film Awards: कंगना रनौत, धनुष और मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, देखें पूरी लिस्ट
सरकार ने साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा कर दी है.
धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (Best Actor) से सम्मानित किया गया है.
धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (Best Actor) से सम्मानित किया गया है.
67th National Film Awards: सरकार ने साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा कर दी है. धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (Best Actor) से सम्मानित किया गया है. 'मणिकर्णिका- दि क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika) और 'पंगा' (Panga) मूवी के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार (Best Actress award) से नवाजा गया है.
सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (Most Film Friendly State) का पुरस्कार दिया गया है.
मनोज वाजपेयी और कंगना रनौत पहले भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित हो चुके हैं. मनोज ने सबसे पहले साल 1998 की फिल्म सत्या के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था. 2003 में आई पिंजर के लिए मनोज को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
कंगना की बात करें तो सबसे पहले 2008 में रिलीज फिल्म फैशन के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. 2014 में क्वीन फिल्म के लिए वे बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई.
गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में 'एन इंजीनियर ड्रीम' (An Engineered Dream) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार (Best Feature Film award), जबकि 'मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम' (Marakkar-Arabikkadalinte-Simham) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है.
बेस्ट प्रमोशनल मूवी के लिए 'द शॉवर' (THE SHOWER) को चुना गया है. सामाजिक मुद्दे पर श्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार 'होली राइट्स' (HOLY RIGHTS) और 'लाडली' (LADLI) को दिया गया है. बेस्ट शॉर्ट फिक्शन मूवी के लिए 'कस्टडी' (CUSTODY) को चुना गया है.
राष्ट्रीय फिल्म पुस्कार किन्हें मिलें हैं, यह जानने के लिए 67th National Film Awards लिंक पर क्लिक करें.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:08 PM IST