69th National Film Awards: आलिया, कृति और अल्लू अर्जुन ने जीता नेशनल अवॉर्ड, रॉकेट्री बेस्ट फिल्म, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
69th National Film Awards: साल 2021 के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड्स का एलान हो चुका है. आलिया भट्ट और कृति सैनॉन को बेस्ट एक्टर फीमेल, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर मेल का अवार्ड मिला है.
69th National Film Awards: साल 2021 के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्मड्स में गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR, सरदार उधम जैसी फिल्मों का जलवा रहा है. आलिया भट्ट और कृति सैनॉन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर फीमेल और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला है.
यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट फीचर फिल्म: रॉकेट्री दी नंबी इफेक्ट
बेस्ट पॉपुलर फिल्म: RRR (तेलुगू)
नर्गिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन: दी कश्मीर फाइल्स
बेस्ट डायरेक्शन: गोदावरी- निखिल महाजन
बेस्ट एक्टर मेल: अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्ट एक्टर फीमेल: आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)/ कृति सैनॉन (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल: पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल: पल्लवी जोशी (दी कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: भविन राबड़ी (लास्ट फिल्म शो)
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म: गांधी एंड कंपनी
Best Feature Films (Language):
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बेस्ट मिशिंग फिल्म: बूम्बा राइड
बेस्ट असमिया फिल्म: अनुर
बेस्ट बंगाली फिल्म: कल्कोक्खो
बेस्ट हिंदी फिल्म: सरदार उधम
बेस्ट गुजराती फिल्म: छैलो शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: 777 चार्ली
बेस्ट मैथली फिल्म: समानान्तर
बेस्ट मराठी फिल्म: एकदा के जाला
बेस्ट मलयालम फिल्म: होम
बेस्ट तेलुगु फिल्म: उप्पेना
Technical Awards:
Best Action Director: RRR- King Soloman
Best Choregrapher: RRR - Prem Rakshit
Best Special Effects: RRR
Special Jury Awards: Shershah
Best Lyrics: Konda Polam - Chandrabose
Best Music Direction: Pushpa/RRR
Best Makeup Artist: Gangubai Kathiwadi
Best Costume Designer: Sardar Udham
Best Production Design: Sardar Udham
Best Editin: Gangubai Kathiawadi
Best Screenplay: Nayattu/Gangubai Kathiwadi
Best Dialogue Writer: Ganubai Kathiwadi
Best Cinematography: Sardar Udham
Best Male Singer: RRR- Kaala Bhairva
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:11 PM IST