67th National Film Awards: एक्टर Rajnikanth, कंगना, सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इन कलाकारों को मिले ये अवॉर्ड्स- चेक करें पूरी लिस्ट
67th National Film Awards List: हिंदी फिल्म इंड्रस्टी के कलाकारों को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं सबसे बड़े अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से एक्टर रजनीकांत को सम्मानित किया गया.
67th National Film Awards List: हिंदी सिनेमा ने अपने फैंस के दिलों में अपनी छवि बेहद ही खास रखी है. कल का दिन यानी की 25 अक्टूबर बॉलीवुड स्टार्स के लिए बहुत बड़ा दिन था. इस दिन एक्टर रजनीकांत (Rajnikanth) को दादा साहेब फालके अवॉर्ड तो कई दमदार कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड फंक्शन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) शामिल हुए थे, जिनके हाथों से ही सभी स्टार्स को पुरस्कार दिया गया. इसका आगाज दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया था. आइए जानते हैं कि किन-किन सुपरस्टार्स को अवॉर्ड दिया गया.
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें थलाइवा के नाम से जाना जाता है. एक्टर रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से सक्रिय हैं. उनके लिए 67th National Film अवॉर्ड शो का दिन बेहद ही खास था. एक्टर को इस शो में 51वें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजनीकांत को कई लोगों ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कू पर पोस्ट कर कहा कि, 'Rajnikanth को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में देश के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई. आप न केवल एक महान प्रतीक हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दुनिया के लिए एक संस्था हैं! वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्गज एक्टर रजनीकांत जी को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
किन एक्टर्स को मिला अवॉर्ड
Dadasaheb Phalke Award - सुपरस्टार रजनीकांत
बेस्ट हिंदी फिल्म (Best Hindi Film) - छिछोरे- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) और साउथ के सुपरस्टार धनुष
बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मणिकर्णिका-पंगा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) सुपर डीलक्स- तमिल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (Pallavi joshi) द ताशकंद फाइल्स- हिंदी
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- नागा विशाल, करुप्पु दुराई (तमिल)
बेल्ट चिल्ड्रेन फ़िल्म- कस्तूरी (हिंदी), निर्माता- इनसाइट फ़िल्म्स, निर्देशक- विनोद उत्तरेश्वर काम्बले
बेस्ट फ़िल्म ऑन एनवायरनमेंट कंजरवेशन- वॉटर बरियल (मोनपा), निर्माता- फारूख़ इफ़्तिखार लस्कर, निर्देशक शांतनु सेन
बेस्ट फ़िल्म ऑन सोशल इशू- आनंदी गोपाल (मराठी), निर्माता- एस्सेल विज़न प्रोडक्शंस, निर्देशक- समीर विधवंस
नर्गिस दत्त अवॉर्ड फॉर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- ताजमल (मराठी), निर्माता- टियूलाइन स्टूडियोज़, निर्देशक- नियाज़ मुजावर
बेस्ट फ़िल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट- महर्षि (तेलुगु), निर्माता- श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, निर्देशक- पेडिपल्ली वंशीधर राव
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- बी प्राक, गाना- तेरी मिट्टी (केसरी- हिंदी)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रवींद्र, गाना- रान पीटला, (मराठी फ़िल्म- बार्दो)
बेस्ट लिरिक्स- प्रभा वर्मा, अरादुम परायुक्का वाय्या- कोलम्बी (मलयालम)
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (सॉन्ग्स)- डी. इमान, विश्वासम (तमिल)
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर)- प्रबुद्ध बनर्जी, ज्येष्ठपुत्रो (बंगाली) बेस्ट स्क्रीनप्ले (ओरिजिनल)- कौशिक गांगुली, ज्येष्ठपुत्रो (बंगाली)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडेप्टेड)- श्रीजीत मुखर्जी, गुमनामी (बंगाली)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग राइटर)- विवेक अग्निहोत्री, द ताशकंद फाइल्स (हिंदी)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- गिरीश गंगाधरन, जलीकट्टू (मलयालम) बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत, हेलन (मलयालम)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर- सुजीत सुधाकरन और वी साई, मरक्कड़ अरबीकड़ालिंते सिम्हम (मलयालम)
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- सुनील निगवेकर और नीलेश वाघ, आनंदी गोपाल (मराठी)
बेस्ट बंगाली फ़िल्म- गुमनामी, निर्देशक- श्रीजीत मुखर्जी
बेस्ट असमी फ़िल्म- रोनुआ- हू नेवर सरेंडर्स, निर्देशक- चंद्र मुडोई
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट)- विक्रम मोर, अवने श्रीमन्नारायण (कन्नड़)
बेस्ट कोरियोग्राफी- राजू सुंदरम, महर्षि (तेलुगु)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- सिद्धार्थ प्रियदर्शन, मरक्कड़ अरबिक्काडालिंते सिंघम (मलयालम)
बेस्ट एडिटिंग- नवीन नूली (Navin Nooli), जर्सी (तेलुगु)
बेस्ट ऑडियोग्राफी (लोकेशन साउंड रिकॉर्डिंग)- देबजीत गयन, Lewduh (खासी)
बेस्ट आडियोग्राफी (साउंड डिज़ाइनर)- मंदार कमलापुरकर, त्रिज्या (मराठी)
बेस्ट ऑडियोग्राफी (री-रिकॉर्डिस्ट ऑफ़ द फाइनल मिक्स्ड ट्रैक)- रेसुल पुकुट्टी, उत्ता सेरुप्पु साइज़-7 (तमिल)
स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड- राधाकृष्ण पार्थिबन उत्ता सेरुप्पु साइज़-7 (तमिल)
बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक- सोहिनी चट्टोपाध्याय इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फ़िल्म ऑफ़ अ डायरेक्टर- हेलेन (मलयालम), निर्देशक- मुथुकुट्टी ज़ेवियर
बेस्ट नैरेशन (नॉन फीचर फ़िल्म)- वाइल्ड कर्नाटक (अंग्रेज़ी)- सर डेविड एटनबरो
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (नॉन फीचर फ़िल्म)- क्रांति दर्शी गुरुजी, अहेड ऑफ़ टाइम्स (हिंदी)- बिशाखज्योति
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- अ गांधियन अफेयर: इंडियाज़ क्यूरियस पोर्ट्रेयल ऑफ़ लव इन सिनेमा, लेखक- संजय सूरी
मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम
02:06 PM IST