Union Budget 2023: देश के बजट में डिफेन्स सेक्टर के लिए अब तक क्या बदलाव आए?
Union Budget 2023: अब तक डिफेन्स सेक्टर को बजट में कितना फण्ड मिलता आया हैं, उनकी कितनी प्रोग्रेस है, आइए एक नज़र डाल लेते हैं.
Union Budget 2023: आज देश का आम बजट (Budget 2023) पेश होने जा रहा हैं. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी. देश के हर सेक्टर के लिए बजट में कुछ न कुछ बदलाव रहते हैं. बजट में हर सेक्टर में नई स्कीम्स पेश की जाती है, और सेक्टर्स को फंड्स अलोकेट किए जाते हैं. ऐसे में अब तक डिफेन्स सेक्टर को क्या मिला है, उनकी कितनी प्रोग्रेस है, आइए एक नज़र डाल लेते हैं.
डिफेन्स के लिए क्या था पिछले साल के बजट में?
पिछले बजट का डिफेन्स सेक्टर में पूरा ध्यान डिफेन्स सर्विसेज के मोडर्निज़ेशन (Modernisation) पर था. साथ ही डिफेन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Defence Infrastructure) का डेवेलपमेंट भी बजट के रेडार पर था. बॉर्डर रोड और कोस्टल सिक्योरिटी पर भी फोकस किया गया था.
डिफेन्स सेक्टर के लिए फंड्स
यूनियन बजट 2022 में 39.45 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया गया था. उसमें से, डिफेन्स मिनिस्ट्री को 5.25 लाख करोड़ रुपए अलोकेट किए गए थे. ये पुरे बजट का 13.31% था. डिफेन्स मिनिस्ट्री को अलोकेट किए हुए फंड्स में से 1.19 लाख करोड़ रुपए डिफेन्स के पेंशनर्स के लिए था. 2021 के बजट से तुलना की जाए तो 2022 के बजट में डिफेन्स सेक्टर को 46,970 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी मिली थी, जो की 9.82% थी.
कैसा है डिफेन्स सेक्टर के लिए फंड्स का प्रोग्रेस?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हर वर्ष डिफेन्स सेक्टर (Defence Sector) के लिए बजट में फंड्स की बढ़ोत्तरी से, सरकार डिफेन्स सेक्टर के मोडर्निज़ेशन पर ध्यान दे रही हैं. 2013-2014 के बजट में डिफेन्स सेक्टर को सिर्फ 86,740 करोड़ रुपए अलोकेट किए गए थे. ये फंड 2022-23 के बजट तक आते-आते 1.52 करोड़ रुपए हो गए हैं. इन 9 सालों में फंड्स में 76% की बढ़ोत्तरी हुई हैं. साथ ही इन 9 सालों में डिफेन्स पेंशनर्स के लिए बजट में 107.29 % की बढ़ोत्तरी हुई हैं. 2013-14 में पेंशनर्स के लिए 2.53 लाख करोड़ का फंड अलोकेट हुआ था, वहीं 2022-23 के बजट में यह बढ़कर 5.25 लाख करोड़ रुपए हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:56 AM IST