मोबाइल सर्विस बंद करने की धमकी वाले 'Call' से सावधान, सरकार ने किया अलर्ट
दूरसंचार विभाग ने आम लोगों को धोखाधड़ी वाली कॉल बढ़ने के बारे में सचेत किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि डॉट उनके मोबाइल नंबर दो घंटे के भीतर बंद कर देगा. डॉट का कहना है कि वह नागरिकों के कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है.
दूरसंचार विभाग नागरिकों के कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है.
दूरसंचार विभाग नागरिकों के कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है.
दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने लोगों को उनकी मोबाइल सेवाएं बंद करने की धमकी देने वाली ‘कॉल’ के संबंध में शुक्रवार को एक परामर्श जारी किया. उसने आम लोगों को ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल बढ़ने के बारे में सचेत किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि डॉट उनके मोबाइल नंबर दो घंटे के भीतर बंद कर देगा.
कॉल पर पर्सनल डीटेल्स शेयर न करें
डॉट ने अपने परामर्श में कहा है कि डॉट नागरिकों के कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है. नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे सावधानी बरतें और ऐसी कॉल आने पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें.
डॉट मोबाइल सेवा को काटने की चेतावनी नहीं देता
डॉट ने नागरिकों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कोई कॉल आती है तो वे कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. परामर्श में कहा गया कि अपने सेवा प्रदाताओं से ऐसी कॉल की प्रामाणिकता का पता लगाएं. सावधान रहें, क्योंकि डॉट फोन कॉल के माध्यम से कनेक्शन काटने की चेतावनी नहीं देता है. ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध माना जाना चाहिए. डॉट ने नागरिकों से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर किसी भी संदिग्ध कॉल की जानकारी देने को भी कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है डॉट (Department of Telecommunications)
यूनीफाईड एक्सेस सर्विस इंटरनेट और वीसेट सर्विस जैसी विभिन्न दूरसंचार सेवाओं को लाइसेंस प्रदान करने की जिम्मेदारी इसी विभाग की है. इसके अलावा मोबाइन नंबर पोर्टबिलिटी से जुड़े मुद्दे सुलझाना, ये पता लगाने के उद्देश्य के साथ कि क्या मोबाइल सेवा प्रचालक कनेक्शन उपलब्ध कराने से पहले उपभोक्ता सत्यापन के लिए दूरसंचार विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं, वैश्विक कॉलिंग कार्ड, जैसे कई जरूरी जिम्मेदारियां इसी विभाग के कंधों पर हैं.
03:56 PM IST