ये नंबर डायल किया तो हो सकते हैं ठगी के शिकार, दूरसंचार विभाग ने जारी किया अलर्ट
गुरुवार को DOT ने एक खास नंबर को डायल करने को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को उन धोखेबाजों से बचने के लिए कहा है जो खुद को दूरसंचार कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी बताकर मोबाइल यूजर्स को किसी समस्या को ठीक करने के लिए खास नंबर डायल करने के लिए कहते हैं.
आजकल तरह-तरह से ठगी के तमाम मामले सामने आते रहते हैं. आए दिन स्कैमर्स लोगों को बरगलाने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. इन्हीं में से एक तरीका है कॉल फॉर्वर्डिंग. अब जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नकली कॉलर आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मामले में अब दूरसंचार विभाग की ओर से भी लोगों को अलर्ट किया गया है.
गुरुवार को DOT ने एक खास नंबर को डायल करने को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को उन धोखेबाजों से बचने के लिए कहा है जो खुद को दूरसंचार कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी बताकर मोबाइल यूजर्स को किसी समस्या को ठीक करने के लिए खास नंबर डायल करने के लिए कहते हैं.
जालसाज ऐसे बना रहे हैं ठगी का शिकार
दूरसंचार विभाग के मुताबिक ऐसे तमाम मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जालसाज फोन करके कहते हैं कि ग्राहक के सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सेवा की गुणवत्ता से संबंधित कुछ समस्या है और समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें एक विशिष्ट कोड डायल करना होगा. ये सुनकर तमाम मोबाइल यूजर्स उनकी बातों में आ जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं.
इस नंबर को डायल करने का देते हैं निर्देश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूरसंचार विभाग के मुताबिक स्कैमर्स कॉल, नेटवर्क या सेवाओं से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या को ठीक करने के लिए एक विशेष कोड *401# डायल करने के लिए कहते हैं. *401# कोड डायल करने के बाद एक मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहते हैं. नंबर को डायल करते ही उनके मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फ़ॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है और सभी आने वाली कॉल आदि धोखेबाज के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती हैं.
DOT ने दी ये सलाह
इसके बाद जालसाज को सभी इनकमिंग कॉल मिलने लगते हैं और बैंक खाता नंबर और पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी उनके पास पहुंच सकती हैं. इस तरह से तमाम लोग अनजाने में धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. डीओटी ने सलाह दी है कि सभी सब्सक्राइबर्स को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स की जांच करनी चाहिए और सक्षम होने पर इसे तुरंत अक्षम कर देना चाहिए. सुविधा का उपयोग तभी किया जाना चाहिए, जब इसकी जरूरत हो.
इनपुट- आईएएनएस
10:38 AM IST