Chardham Yatra 2023: चारधाम की यात्रा में पैसेंजर्स को मिलेगी हाई स्पीड 5G इंटरनेट, इस कंपनी ने शुरू की अपनी सर्विस
Chardham Yatra 2023: रिलायंस जियो ने गुरुवार को उत्तराखंड के चारधाम मंदिर में अपनी 5G सर्विस को शुरू कर दिया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Chardham Yatra 2023: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गुरुवार को उत्तराखंड के चारधाम (Chardham) मंदिर परिसर में अपनी True 5G सेवाओं के रिलीज की घोषणा की, जो देश भर के सभी जियो True 5G उपयोगकर्ताओं को केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों की यात्रा करने में सक्षम बनाएगा और 5G की असीम संभावनाओं का अनुभव करेगा. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सेवा का उद्घाटन किया.
लॉन्च पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा, "चारधाम में सफल 5G लॉन्च के साथ, Jio न केवल मुख्य शहरों में बल्कि राज्य के धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर भी 5G सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है." उन्होंने कहा, "साथ ही जियो के मजबूत डेटा नेटवर्क की मदद से चारधाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन, निगरानी और यात्रा की निगरानी वास्तविक समय के आधार पर की जा सकेगी."
भारत के आखिरी गांव तक पहुंची सर्विस
रिलायंस ने कहा कि Jio पूरे राज्य में राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा की ओर उत्तराखंड के अंतिम भारतीय गांव माणा तक मौजूद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "जियो True 5G उत्तराखंड के लिए एक वास्तविक गेम चेंजर होगा और छात्रों, नागरिकों के साथ-साथ उत्तराखंड के विजिटर्स के लिए अवसरों और समृद्ध अनुभवों की अधिकता की शुरुआत करेगा."
जियो जल्द ही अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने और दिसंबर 2023 तक उत्तराखंड के हर शहर, तहसील और तालुका को कवर करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने आगे कहा कि जियो राज्य में एकमात्र ऑपरेटर है, जो केदारनाथ धाम के ट्रेक रूट पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में सभी चारधामों में मौजूद है.
406 शहरों में लाइव है जियो True 5G सर्विस
पिछले महीने, कंपनी ने घोषणा की थी कि उसकी True 5G सेवाएं 406 शहरों में लाइव हो गई हैं, कम समय में इतने व्यापक नेटवर्क तक पहुंचने वाली पहली और एकमात्र दूरसंचार ऑपरेटर बन गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:44 PM IST