लोकसभा चुनाव से पहले RBI ने दी गुड न्यूज! आर्थिक ग्रोथ पर गवर्नर ने दिए पॉजिटिव संकेत, ये है अनुमान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नीतिगत ब्याज दरों पर घोषणा करते हुए बताया कि एग्रीकल्चर आउटलुक बेहतर है. ग्रामीण मांग में सुधार से FY25 में इकोनॉमी बेहतर रहने का अनुमान है. उन्होंने GDP Growth अनुमान पर कहा कि इस वित्तवर्ष में वृद्धि दर के 7% पर रहने का अनुमान है.
RBI Policy: केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने आज बुधवार को अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर पॉजिटिव संकेत दिए. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नीतिगत ब्याज दरों पर घोषणा करते हुए बताया कि एग्रीकल्चर आउटलुक बेहतर है. ग्रामीण मांग में सुधार से FY25 में इकोनॉमी बेहतर रहने का अनुमान है. उन्होंने GDP Growth अनुमान पर कहा कि इस वित्तवर्ष में वृद्धि दर के 7% पर रहने का अनुमान है. साथ ही मीटिंग में आने वाली तिमाहियों के लिए महंगाई की अनुमान दर में कटौती भी की गई है.
चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रामीण मांग गति पकड़ रही है और विनिर्माण क्षेत्र में निरंतर वृद्धि से निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलना चाहिए, हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक व्यापार मार्ग में व्यवधान से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.
GDP Growth पर क्या है अनुमान?
दास ने कहा कि देश की सकल घरेलू उत्पाद की वास्तविक वृद्धि दर 2024-25 में सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत, सितंबर तिमाही में 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था के सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Q1FY25 में GDP ग्रोथ 7.2% से घटकर 7.1%
Q2FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से बढ़कर 6.9%
Q3FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% पर बरकरार
Q4FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़ाकर 7%
महंगाई पर क्या है अनुमान?
गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई दर को लेकर आरबीआई सतर्क है. महंगाई दर लक्ष्य के पास पहुंची है, लेकिन खाद्य कीमतों में अनिश्चितता के कारण महंगाई पर चिंता बनी हुई है. घरेलू अर्थव्यवस्था को फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट और ग्लोबल माहौल के चलते सपोर्ट मिल रहा है.
FY25 CPI अनुमान 4.5% पर बरकरार
Q4FY25 CPI अनुमान 4.7% से घटकर 4.5%
Q1FY25 CPI अनुमान 5% से घटकर 4.9%
Q2FY25 CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%
Repo Rate पर क्या लिया फैसला?
इधर, रेपो रेट में एक साल बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. फरवरी, 2023 के बाद से ब्याज दरें 6.5% पर बनी हुई हैं. ये लगातार सातवीं बार है जब एमपीसी ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. महंगाई पर चिंता जताते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि समिति के 6 सदस्यों में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट को इस स्तर पर स्थिर रखने का फैसला किया है.
10:58 AM IST