RBI अब नहीं बढ़ाएगा ब्याज दर? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से समझें क्यों गवर्नर शक्तिकांत दास के पास है गोल्डन चांस
RBI Repo Rate: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि इस बार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को रेपो रेट क्यों बढ़ाना नहीं चाहिए.
RBI Repo Rate: 6 अप्रैल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी है. 6 अप्रैल को आरबीआई (RBI) रेपो रेट में इजाफा करेगा या नहीं, इसका पता तो मॉनेटरी पॉलिसी के ही समय लगेगा. लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि इस बार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को रेपो रेट क्यों बढ़ाना नहीं चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस बार शक्तिकांत दास के पास गोल्डन चांस है, जिसकी वजह से वो Repo Rate में इजाफा नहीं करें तो भी महंगाई पर काबू पाया जा सकता है.
अनिल सिंघवी ने क्यों कही ये बात
बता दें कि कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर के नीचे आ गया है और ये इसका 15 महीने का निचला स्तर है. ऐसे में अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चे तेल में भारी गिरावट है, लेकिन इसके अलावा 2-3 पॉजिटिव बातें भी मार्केट में हो रही हैं, जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने आगे कहा कि कच्चे तेल का 75 डॉलर के नीचे आना छोटी बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कच्चे तेल पर सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी कम कर दे तो इस तरीके से भी महंगाई पर काबू किया जा सकता है. अनिल सिंघवी ने बताया कि हमारे देश में महंगाई 6 फीसदी पर है और इसे नीचे लाने में आसानी हो सकती है.
#EditorsTake #RBIgovernor के पास सुनहरा मौका !✨
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2023
इस बार क्यों दरों में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए?#CrudeOil गिरने से हमारे लिए कितनी राहत?
हमारी महंगाई कैसे आएगी जल्द नीचे?
जानिए #AnilSinghvi से...
#RBI #ShaktikantaDas
📺Zee Business LIVE: https://t.co/z64zUoKc5i pic.twitter.com/E9PPBWeCFS
RBI गवर्नर के पास है गोल्डन चांस
अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चे तेल पर अगर इम्पोर्ट ड्यूटी घटती है तो इससे पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास के पास गोल्डन चांस है कि वो रेपो रेट में बढ़ोतरी ना करें.
ये भी पढ़ें:Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, आपके शहर में क्या हैं दाम
अनिल सिंघवी ने पहले तो कच्चे तेल में गिरावट का बेनेफिट मिल रहा है और एक्साइज कट थोड़ा सा कर दें तो इससे महंगाई दर को काबू करने में मदद मिल सकती है. ऐसे में आरबीआई गवर्नर रेपो रेट बढ़ाने पर Pause लगा सकते हैं.
10:41 AM IST