Exclusive: महंगाई पर महामंथन, सरकार और RBI आए साथ, आज होगी बड़ी बैठक
Food Inflation: सरकार का प्रयास है कि त्योहारी सीज़न में लोगों को महंगाई का झटका न लगे. इसे देखते हुए सरकार महंगाई पर महामंथन करने जा रही है.
Food Inflation: बीते कई महीनों से खाद्य महंगाई के विकराल रूप को देखते हुए इसे लेकर सरकार की चिंता बनी हुई है. खासकर सब्जियों में आई महंगाई ने सबको परेशान कर रखा है, और अब जब त्योहारी सीजन करीब आ रहा है, तो ऐसे में सरकार का प्रयास है कि त्योहारी सीज़न में लोगों को महंगाई का झटका न लगे. इसे देखते हुए सरकार महंगाई पर महामंथन करने जा रही है.
आज होगी बड़ी बैठक
Zee Business को मिली Exclusive जानकारी में आज मंगलवार को उपभोक्ता मामले मंत्रालय और केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैठक हो रही है. जानकारी है कि इस बैठक में Vegeinflation को लेकर चर्चा होगी. टमाटर की कीमत में सरकारी हस्तक्षेप के बाद कीमतों नियंत्रण का अपडेट दिया जाएगा. साथ ही महंगे होते प्याज के बीच मंत्रालय प्याज के लिए तैयारी साझा करेगा. आगे की रणनीति की लेकर भी चर्चा संभव है. तय कार्यक्रम के अनुसार परसों IMC की बैठक है. बैठक में महंगाई से जुड़े सभी विभागों के सचिव शामिल होंगे.
15 महीनों के ऊंचे स्तर पर है रिटेल इंफ्लेशन
बता दें कि खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई (Retail Inflation July) के महीने में बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई थी, जो पिछले 15 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है. इसमें टमाटर समेत मौसमी सब्जियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की अहम भूमिका रही है. पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी महंगाई पर बोला और कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद है और मुद्रास्फीति को काबू में करना सरकार की प्राथमिकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 AM IST