Who will be CM of Rajasthan: सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद क्या राजस्थान में CM पद का दावा ठोकेंगीं दीया कुमारी?
Rajasthan CM Candidate: राजस्थान में दीया कुमारी ने 71,368 के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है. ये राजस्थान में दीया कुमारी की जीत सबसे बड़ी है.
Rajasthan Election 2023 CM in Rajasthan: राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान के बाद अब परिणाम आने लगे हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया जहां झालरापाटन से विजयी हुई हैं, वहीं राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी (Diya Kumari) ने भी विद्याधर नगर से जीत दर्ज करा ली है. दीया कुमारी ने 71,368 के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है. राजस्थान में दीया कुमारी की जीत सबसे बड़ी है. ऐसे में एक सवाल दिमाग में आना लाजमी है कि सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद क्या राजस्थान की ये राजकुमारी मुख्यमंत्री पद का दावा ठोंकेंगीं?
दीया ने दिया गोलमोल जवाब
दीया कुमारी का नाम पहले से ही सीएम पद की रेस में शामिल है. कई लोग उन्हें वसुंधरा राजे सिंधिया का विकल्प मान रहे हैं. दीया से जब राजस्थान का सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया. दीया कुमारी का कहना है, 'यह नतीजों के बाद संसदीय बोर्ड और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस पर फोकस करके काम सही तरीके से करना है.'
#WATCH | Rajasthan: On the face of CM in Rajasthan, BJP MP and candidate from Vidhyadhar Nagar, Diya Kumari says, "This will be decided by the parliamentary board and top leadership of the party after the results... Whatever work the party gives me, I always complete it..." pic.twitter.com/nroHLxHiZq
— ANI (@ANI) December 2, 2023
2013 से हैं बीजेपी के साथ
बता दें कि जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी ने विद्याधर नगर से भारी जीत हासिल की है. मौजूदा समय में वे राजसमंद सीट से सांसद हैं. दीया कुमारी के दादा मान सिंह (द्वितीय) जयपुर रियासत के आखिरी महाराजा थे और मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में भी शामिल थे. जयपुर राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज भी बताता रहा है. 52 साल की दीया कुमारी साल 2013 से बीजेपी के साथ हैं.
03:20 PM IST