कौन हैं दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा, जो संभालेंगे राजस्थान के डिप्टी सीएम की कमान
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa Profile: राजस्थान में भजनलाल शर्मा को प्रदेश का नया सीएम चुना गया है. वहीं, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को को डिप्टी सीएम बनाया गया है. जानिए दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा से जुड़ी दिलचस्प बातें.
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa Profile: राजस्थान के सीएम का सस्पेंस खत्म हो गया है. सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा प्रदेश के सीएम होंगे. इसके साथ ही राज्य को डिप्टी सीएम भी मिले हैं. विद्याधर नगर की विधायक दिया कुमारी और दुदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. दिया कुमारी मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की. वहीं, 54 साल के प्रेम चंद बैरवा दुदू से विधायक चुने गए हैं.
Diya Kumari Profile, Facts: सवाई मानसिंह की पोती हैं दिया कुमारी, 2013 में बीजेपी में हुई थी शामिल
दिया कुमारी राजघराने से आती हैं. महाराजा सवाई मानसिंह की पोती हैं. उन्होंने, मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से पढ़ाई की थी. दीया कुमारी ने साल 2013 में जयपुर में हुई रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उन्होंने साल 2013 विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर सीट से टिकट मिला. उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की और पहली बार विधायक बनीं थी.
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास और पार्टी के सम्मानित पर्यवेक्षक गणों की अनुशंसा पर मुझे राजस्थान की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी,…
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 12, 2023
Diya Kumari Profile, Facts: 2019 में पहली बार बनी थीं सांसद, लंदन से की है पढ़ाई
दिया कुमारी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ा. इसके बाद साल 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें राजसमंद सीट से टिकट दिया. यहां वह 8.58 लाख वोटों से चुनाव जीतकर सांसद बनी. साल 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें विद्याधर नगर सीट से टिकट मिला. उन्होंने 71,368 वोटों से जीत हासिल की थी. दिया कुमारी के पास 19 करोड़ रुपए से अधि की संपत्ति है. वहीं, उन पर कोई भी देनदारी नहीं है. उन्होंने पार्सन्स आर्ट एंड डिजाइन स्कूल लंदन से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया है.
Prem Chand Bairwa: 2013 में पहली बार विधायक बने थे प्रेम चंद बैरवा
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
54 साल के प्रेम चंद बैरवा ने विधानसभा चुनाव 2023 में दुदू विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 35743 वोटों से हराया था. उन्होंने दुदू ब्लॉक संगठन से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह भाजपा एससी मोर्चा के जयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बने थे. 2013 में वह पहली बार दुदू से विधायक बने थे. हालांकि, 2018 में बाबूलाल नागर से चुनाव हार गए थे. प्रेम चंद बैरवा के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास चार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति है. उनके ऊपर 98 लाख से ज्यादा की देनदारी है.
06:50 PM IST