'सावन में मीट पकाकर, नवरात्रि में मछली खाते हुए चिढ़ा रहे हैं' पीएम मोदी का राहुल गांधी-तेजस्वी यादव पर निशाना
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Udhampur Rally: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की उधमपुर रैली में राहुल गांधी के सावन में मटन पकाकर और तेजस्वी यादव के नवरात्रि में मछली खाने के वीडियो पर निशाना साधा है. जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने.
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Udhampur Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर कठुआ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो को लेकर तंज कसा है. पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि राहुल गांधी सावन में मटन पकाकर और तेजस्वी यादव नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो पोस्ट कर लोगों को चिढ़ा रहे हैं.
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Udhampur Rally: 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं'
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर कठुआ में हुई रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है. इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना मजा आ ता है. एक सजायाफ्ता जो कोर्ट से जमानत पर है, जो एक मुजरिम है, कांग्रेस के लोग उसके घर जाकर सावन के महीने में मटन पकाने का मौज लेते हैं. इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Udhampur Rally: 'लोगों को चिढ़ाकर पक्का करना चाहते हैं अपना वोट बैंक'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है. न ही मोदी रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है जब मन करें वेज खाएं या फिर नॉन वेज खाएं लेकिन, इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. जब मुगल आक्रमण करते थे तो उनको राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था. जब तक मंदिर तोड़ते नहीं था जब श्रद्धा स्थानों की कत्ल नहीं करते तब तक उन्हें संतोष नहीं होता था. ऐसे ही सावन के महीने में वीडियो दिखाकर देश के लोगों को चिढ़ाकर अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Udhampur Rally: 'आर्टिकल 370 की दीवार गिरा दी, मलबे को जमीन में गाड़ दिया'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा, 'सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर आर्टिकल 370 की ऐसी दीवार बना दी थी. ऐसा भ्रम बनाकर रखा था कि 370 है तभी उनकी जिंदगी बचेगी. लेकिन आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी. दीवार ही नहीं उस मलबे को जमीन में गाड़ दिया है. ये कहते थे कि 370 हटी तो आग लग जाएगी, जम्मू-कश्मीर हमें छोड़कर चला जाएगा। लेकिन जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने इनको आईना दिखा दिया.'
02:40 PM IST