चुनाव से पहले तीसरे कार्यकाल में जुटी मोदी सरकार, पांच साल का रोडमैप तैयार, जानिए पीएम मोदी की मेरठ रैली की बड़ी बातें
PM Narendra Modi Meerut Rally: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ में पहली रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि उनकी सरकार अभी से तीसरे कार्यकाल में जुट गई है. जानिए पीएम मोदी की रैली की बड़ी बातें.
PM Narendra Modi Meerut Rally: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलानों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहली रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार अभी से तीसरी कार्यकाल में जुट गई है. इसके अलावा अगले पांच साल का रोडमैप भी तैयार हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि ये मोदी की गारंटी है कि अगले पांच साल में देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. साल 2029 में उनसे कोई भी हिसाब मांग सकता है. वहीं, पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में जिसका जन्म नहीं हुआ ऐसे लोगों के नाम पर पैसे जाते थे. ऐसे 10 करोड़ नाम मोदी ने हटाने की हिम्मत की है.
PM Narendra Modi Meerut Rally: अभी से तीसरे कार्यकाल में जुटी सरकार, पांच साल का बना रहे हैं रोडमैप
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, '2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा. हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है.बीते 10 वर्षों में तो आपने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है.पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है.'
PM Narendra Modi Meerut Rally: पीएम मोदी ने कहा, 'गरीबी से तप कर यहां तक पहुंचा'
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में आगे कहा, 'ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ. मोदी भली-भांति समझता है. इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं. हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है. 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिया है, 11 करोड़ शौचालय बनाये है, ढाई करोड़ से ज्यादा गांव मे बिजली कनेक्शन दिया है पिछले 10 वर्ष महिलाओँ से सुरक्षा सम्मान दे रहे है.'
PM Narendra Modi Meerut Rally: इंडी गठबंधन पर साधा निशाना,कहा- 'जितना धन लूटा है, वो लोगों को लौटाया जाएगा'
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
इंडी गठबंधन पर निशाना साधते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज बडे़-बडे़ भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. वॉशिंग मशीन मे नोटों के ढेर निकल रहे हैं. जब मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लगा है तो वे इंडी गठबंधन बना लिया है. वे सोचते है मोदी डर जायेगा लेकिन, नहीं क्योंकि पूरा भारत मोदी का परिवार है. बड़े बड़े भ्रष्टाचारी जेल में है, कई को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मोदी का मंत्र है 'भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते है भ्रष्टाचारी बचाओ.' ये लड़ाई है एनडीए, जो भ्रष्टाचार हटाने के लिए है दूसरा वो खेमा है, जो भ्रष्टाचारियो को बचाने के लिए है पूछ रहे हैं. जितना धन लूटा है वो लोगों को लौटाया जाएगा.'
05:09 PM IST