PM Modi ने लाल किले से की Vishwakarma Scheme की घोषणा, जानें कब शुरू होगी योजना और किसे मिलेगा फायदा
PM Modi launches Vishwakarma scheme: पीएम मोदी ने आज 'विश्वकर्मा योजना' (Vishwakarma Scheme) का ऐलान किया है. डिशनल स्किल्स में काम करने वाले कामगारों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
PM Modi launches Vishwakarma scheme: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक नई योजना का ऐलान किया. हर साल पीएम लाल किले से अपने संबोधन में किसी न किसी नई योजना की घोषणा करते हैं. इस बार उन्होंने 'विश्वकर्मा योजना' (Vishwakarma Scheme) का ऐलान किया है.
किसके लिए लॉन्च हुई स्कीम?
ट्रेडिशनल स्किल्स में काम करने वाले कामगारों को इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के लिए 13 से 15,000 करोड़ तक की राशि आवंटित की जाएगी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्कीम खासकर नाई, सुनार, धोबी जैसे ऐसे ही परंपरागत काम करने वाले कामगारों के लिए होगी.
कब शुरू होगी नई स्कीम?
विश्वकर्मा योजना अगले महीने सितंबर में लॉन्च होगी. पीएम ने कहा कि हमारी योजना इसे 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस योजना को लॉन्च करने की है. विश्वकर्मा जयंती पर सभी कुशल मजदूर और मशीन से जुड़े लोग अपने औजार और मशीनों की पूजा करते हैं. कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में इस दिन पूजा और हवन आदि किए जाते हैं. 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भी होता है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 AM IST