सरकार मार्च में लाएगी नई टूरिज्म पॉलिसी, हेल्थ और आध्यात्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने पर होगा फोकस-जानिए क्या होगा खास
इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च से बूस्ट मिलेगा. नई पॉलिसी के तहत कल्चर हेरिटेज को जोड़ने के लिए मौजूदा तरीकों के साथ-साथ हेलिकाप्टर, सी प्लेन, वॉटर वे की भी योजना शामिल है.
New Tourism Policy: सरकार नई टूरिज्म पॉलिसी को इसी साल जारी कर सकती है. ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार मार्च में ही नई टूरिज्म पॉलिसी को जारी करेगी. इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स से इनपुट भी ले लिया गया है. नई टूरिज्म पॉलिसी तैयार हो चुकी है. इसे प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा.
बजट सत्र में जारी होगी नई पॉलिसी
एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अबतक 2 प्रेजेंटेशन दिए गए हैं. इस पर जल्द ही एक और ब्रीफिंग होने वाली है. उम्मीद है कि पॉलिसी को बजट सत्र के दौरान ही जारी किया जा सकता है. नई पॉलिसी टूरिज्म के तहत फ्यूचर रेडी टूरिज्म पर फोकस होगा. इसके अलावा हेल्थ और आध्यात्मिक टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा. नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत नए लोकेशन बनाने पर जोर होगा. जैसे कि केवड़िया में एकता नगर है.
नई पॉलिसी में क्या होगा खास?
इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च से बूस्ट मिलेगा. नई पॉलिसी के तहत कल्चर हेरिटेज को जोड़ने के लिए मौजूदा तरीकों के साथ-साथ हेलिकाप्टर, सी प्लेन, वॉटर वे की भी योजना शामिल है. G20 प्रेसिडेंसी के दौरान भारतीय संस्कृति और नई पॉलिसी को दुनिया के सामने विरासत और विकास वाले भारत की झांकी प्रस्तुत की जाएगी.
विज़न 2047 को ध्यान में रखते हुए नीति
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- स्वदेश दर्शन के 76 नए प्रोजेक्ट
- आजादी से जुड़े लोकेशन को डेस्टिनेशन बनाया जाएगा
- ASI के स्मारकों पर अंतरराष्ट्रीय यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा
- तकनीक का इस्तेमाल कर जानकारी, सुविधा और प्रोमोशन को सबके लिए आसान करने पर फोकस
- इंफ्रा के लिए 7000 हजार करोड़ का प्रावधान
- टूरिज़्म इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए देश में रेल, रोड, एयर कनेक्टिविटी का नेटवर्क मजबूत किया जाएगा
- 2025 तक बनेंगे 220 हवाईअड्डे
- ब्रांडिंग और प्रोमोशन को स्ट्रीम लाइन करेंगे
- कल्चरल हेरिटेज को टूरिज़्म बढ़ाने के लिए बेहतर अवसर बनाएंगे
- 31 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी टूरिज़्म क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता
कई नए टूरिज़्म सर्किट
- अम्बेडकर सर्किट की घोषणा जल्द होगी. इसके तहत अम्बेडकर जी की जन्म स्थिली, शिक्षा समेत लंदन भी सर्किट का हिस्सा रहेगा, जहां उन्होंने वकालत की पढ़ाई की थी.
- हिमालय सर्किट लॉन्च किया जाएगा. इसके तहत नॉर्थ ईस्ट, लद्दाख, कश्मीर को नए डेस्टिनेशन की तरह विकसित किया जाएगा.
- सरकार राम पथ, शक्ति पथ, शिव पथ जैसे कई प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रही है
- योग, आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए नया प्लान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:16 AM IST