Lok Sabha Election Results 2024: कंगना रनौत, अरुण गोविल से लेकर निरहुआ तक...दांव पर लगी है इन सितारों की साख
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में भी कई सितारे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुछ तो पहली बार चुनावी रण में हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा कंगना रनौत की है. उनके अलावा अरुण गोविल और हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे भी मैदान में हैं.
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हैं. 8 बजे से काउंंटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही घंटों में रुझान आने शुरु हो जाएंगे. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कई सितारे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुछ तो पहली बार चुनावी रण में हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा कंगना रनौत की है. मंडी सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहीं कंगना ने कहा था कि वे इलेक्शन जीतीं तो फिल्मों से सन्यांस ले लेंगी. उनके अलावा अरुण गोविल और हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे भी मैदान में हैं. जानिए उनके बारे में-
कंगाना रनौत
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं. वो फुल टाइम पॉलिटिक्स की मंशा से राजनीति में आई हैं. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली कंगना का मुकाबला विक्रमादित्य सिंह के साथ है.
अरुण गोविल
अरुण गोविल के कारण इस बार मेरठ सीट भी चर्चा में आ गई है. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की छवि लोगों बीच काफी अच्छी है. उनका मुकाबला सपा की कैंडिडेट सुनीता वर्मा के साथ है.
हेमा मालिनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मथुरा सीट से हेमा मालिनी तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रही हैं. हेमा का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है. हेमा पहली बार 2014 में यहां से चुनाव जीतीं, उसके बाद 2019 में मथुरा सीट से सांसद बनीं. इस साल के नतीजे क्या होंगे, ये देखना दिलचस्प होगा.
रवि किशन
भोजपुरी स्टार रविकिशन ने 2014 में कांग्रेस की जौनपुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए. इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए. 2019 में रवि किशन ने भाजपा की सीट से गोरखपुर से चुनाव लड़ा और स्टारडम के कारण जीत हासिल की. इस बार वो एक बार फिर से इस सीट से मैदान में हैं. उनकी टक्कर सपा कैंडिडेट काजल निषाद से है.
मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से मनोज तिवारी भाजपा से मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ है. मनोज तिवारी एकलौते ऐसे नेता है जिनका टिकट बीजेपी ने दिल्ली से रिपीट किया है. मनोज तिवारी ने 2009 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. वे दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा TMC की ओर से पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न ने 1992 में भाजपा जॉइन की थी. नई दिल्ली के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश खन्ना के खिलाफ खड़े हुए थे, लेकिन हार गए थे. इसके बाद 2009 और 2014 में शत्रुघ्न को बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा गया, दोनों बार वो जीते, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के कारण वे नाराज थे. 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली और 3 साल बाद वो TMC में शामिल हो गए.
पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह इस बार निर्दलीय चुनाव लड़े हैं. वे रोहतास और औरंगाबाद जिलों के तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनी काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. 2024 में भाजपा ने उन्हें आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन वो आरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, इस कारण उन्होंंने टिकट लौटा दिया और काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.
निरहुआ
भाजपा प्रत्याशी निरहुआ भी एक बार फिर से आजमगढ़ सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 में बीजेपी ने उन्हें आजमगढ़ से ही अखिलेश यादव के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे.
09:06 AM IST