ब्याज दरों में बढ़ोतरी से SME के सामने डिफॉल्ट का जोखिम बढ़ा: मूडीज
मूडीज ने कहा कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए फंड जुटाने की लागत में इजाफा किया है.
(File Image)
(File Image)
ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते रिपेमेंट रकम बढ़ गई है और एसेट के बदले लोन लेने वाले SME (लघु एवं मझोले उद्यम) कर्जदारों के लिए रिफाइनेंस के ऑप्शन सीमित हो गए हैं. ऐसे में इन कर्ज को लेकर डिफाॅल्ट का रिस्क बढ़ गया है. मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को यह आशंका जाहिर की.
मूडीज ने कहा, ''यहां तक कि अगर आरबीआई पॉलिसी रेट्स में वृद्धि अब रोक देता है, तो भी रिपेमेंट की राशि SME कर्जदारों कीलोन चुकाने की क्षमता पर भार डालेगी. इसके अलावा, पिछले वर्ष ब्याज दर में हुए बढ़ोतरी ने इस संभावना को कम कर दिया है कि एसेट के बदले लोन ले रखे बॉरोअल लोन रिपेमेंट में परेशानी होने पर ज्यादा आसान शर्तों पर रिफाइनेंस हासिल करने में सक्षम होंगे.''
NBFC के फंड जुटाने की लागत बढ़ी
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए फंड जुटाने की लागत में इजाफा किया है. एनबीएफसी ने वित्त पोषण की लागत बढ़ने पर संपत्ति के बदले कर्ज लेने वाले छोटे और मझोले उद्यमों से संबंधित कर्जदारों के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है. ऐसे में यह आशंका बढ़ रही है कि ये कर्ज अदा करने में डिफॉल्ट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:30 PM IST