हाईवे पर बढ़ेगी गाड़ियों की रफ्तार, मिलेगी एक्स्ट्रा सेफ्टी, गडकरी ने बताया ये प्लान
Tyre Burst: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, टायर फटने (Tyre Burst) की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार टायर मैन्युफैक्चरर्स से विचार-विमर्श कर नए नियम तैयार करेगी.
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टायर की जरूरत. (Image- Freepik)
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टायर की जरूरत. (Image- Freepik)
Tyre Burst: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि अच्छे हाईवे बनने और उन पर चलने वाहनों की गति में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए अब वाहनों के टायर भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने का प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि टायर फटने (Tyre Burst) की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार टायर मैन्युफैक्चरर्स से परामर्श कर नए नियम तैयार करेगी.
टायर फटने की घटना होगी कम
गडकरी ने कहा, मैंने टायर मैन्युफैक्चरर्स की बैठक बुलाई थी और उन्होंने मुझसे कुछ समय मांगा था. हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टायर की जरूरत है. उसी के आधार पर नये नियम तैयार करेंगे ताकि टायर फटने से कोई दुर्घटना ना हो. क्योंकि अब ऐसे 32 राजमार्ग बन रहे हैं जिससे वाहनों की गति बढ़ेगा. ऐसे में स्वाभाविक रूप से हम टायर की क्वालिटी को देखेंगे.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: गांव में अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹12.50 लाख
अक्टूबर 2023 तक बन जाएगा आर्थिक गलियारा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वह आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे. उन्होंने कहा कि छह लेन के आर्थिक गलियारों का राजस्थान में काम अक्टूबर 2023 तक हो जाएगा. राजस्थान में 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 637 किलोमीटर छह लेन का आर्थिक गलियारे में 93% यानी 550 किलोमीटर बन गया है. हम जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अनुरोध करेंगे और राजस्थान के हिस्से के उद्घाटन के लिये उन्हें आमंत्रित करेंगे.
इससे पहले, गडकरी ने पक्का सारणा (हनुमानगढ़) में 2,050 करोड़ रुपए की लागत से छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का और सेतुबंधन योजना के तहत सात रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें- Success Story: ग्रेजुएशन के बाद खेती को बनाया कमाई का जरिया, सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:17 PM IST