इस राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों को मिला तोहफा! सरकार ने सोशल सिक्योरिटी पेंशन रकम बढ़ाई, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Social Security Pension: राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन (Monthly Pension) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नया नियम 1 जून 2023 से लागू होगा.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन दरों में बढ़ोतरी से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. (Image- Pixabay)
सामाजिक सुरक्षा पेंशन दरों में बढ़ोतरी से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. (Image- Pixabay)
Social Security Pension: राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा (Social Security) के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन (Monthly Pension) बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे राज्य सरकार पर 2222.70 करोड़ रुपये का प्रतिवर्ष अतिरिक्त भार आएगा.
अब हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन
एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री गहलोत ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वर्तमान में देय 500-750 रुपये प्रतिमाह पेंशन राशि अब न्यूनतम 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस
1 जून से मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बयान के अनुसार, इस स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा. वृद्धावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई माह से मिलेगी, जो कि 1 जून 2023 को देय होगी.
सरकारी खजाने पर ₹2222.70 करोड़ का बोझ
सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) योजनाओं में पेंशन दरों में बढ़ोतरी से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की गई थी.
ये भी पढ़ें- बेमौसम बरसात से आम पर लग गए कीट तो ऐसे करें बचाव, होगी बंपर पैदावार, जानिए जरूरी सलाह
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST