1.55 लाख टन शुगर एक्सपोर्ट कोटा स्वैपिंग को मिली मंजूरी, DFPD ने जारी की रीएलोकेशन की 5वीं लिस्ट
Sugar Export Quota Swapping: वो राज्य जो पोर्ट से दूर हैं वहाँ की मिलें अपना Export Quota अन्य मिलों से बदल रही हैं. बता दें, सरकार ने 1 नवंबर को शुगर एक्सपोर्ट पॉलिसी जारी की थी
(File Image)
(File Image)
Sugar Export Quota Swapping: डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन (DFPD) की ओर से शुगर कोटा स्वैविंग को लेकर रीएलोकेशन की 5वीं लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में 1.55 लाख मीट्रिक टन शुगर स्वैपिंग को मंजूरी दी गई है. चीनी कंपनियों की ओर से लगातार शुगर एक्सपोर्ट कोटा स्वैपिंग की मांग की जा रही है. दरअसल, वो राज्य जो पोर्ट से दूर हैं वहाँ की मिलें अपना Export Quota अन्य मिलों से बदल रही हैं. बता दें, सरकार ने 1 नवंबर को शुगर एक्सपोर्ट पॉलिसी जारी की थी
जानकारी के मुताबिक, जो राज्य पोर्ट से दूर हैं, वहां की मिलें अपना एक्सपोर्ट कोटा (Export Quota) अन्य मिलों से बदल रही हैं. इससे उन्हें ट्रांसपोर्टेशन के खर्च में बचत हो रही है. साथ ही 3-5 रुपये का प्रीमियम भी मिल जाता है. UP, बिहार, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की मिल्स लगातार शुगर कोटा स्वैप कर रही हैं. सरकार की ओर से 1 नवंबर को जारी की गई शुगर एस्पोर्ट पॉलिसी में स्वैपिंग के लिए मंजूरी दी गई थी.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:54 AM IST